Advertisement

चलती कार में लगी आग... फिर फटने लगी अंदर रखी शराब की बोतलें, मौके से भागे गाड़ी सवार

दुमाक जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत दलदली गांव के पास बुधवार देर रात एक बलेनो कार में आग लग गई. अब तक कार मालिक का पता नहीं चल पाया है. जली हुई कार में शराब की कई बोतलें मिली जो तेज आवाज के साथ फटने लगी. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि कार में बैठे सभी लोग भाग गए. 

बीच सड़क पर कार में लगी आग बीच सड़क पर कार में लगी आग
सत्यजीत कुमार
  • दुमका,
  • 16 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:28 PM IST

दुमाक जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत दलदली गांव के पास बुधवार देर रात एक बलेनो कार में आग लग गई, जिससे कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गई. कार बीरभूम जिले के रामपुरहाट से दुमका आ रही थी. कार सवार सभी लोगों सुरक्षित बच निकले है. स्थानीय लोगों ने बताया कि कार अनियंत्रित होकर गड्ढे में घुस गई. 

बलेनो कार में बीच सड़क लगी आग

Advertisement

कार बिहार की बताई जा रही है लेकिन उसमें आग कैसे लगी इसका खुलासा अबतक पता नहीं हो पाया है. शिकारिपाड़ा थाना प्रभारी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.

कार सवार सभी लोग हुए फरार

अब तक कार मालिक का पता नहीं चल पाया है. जली हुई कार में शराब की कई बोतलें मिली जो तेज आवाज के साथ फटने लगी. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि कार में बैठे सभी लोग भाग गए. 

पुलिस मामले की जांच में जुटी

जानकारी के मुताबिक पश्चिम बंगाल के रामपुरहाट से यह कार दुमका के रास्ते बिहार की तरफ जा रही थी. कार जलकर पूरी तरह से राख हो चुकी है, जिसकी वजह से जांच में दिक्कतें आ रही हैं. पुलिस का कहना है कि अभी तक कहीं से भी कोई शिकायत नहीं मिली है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं और आसपास के थानों से भी संपर्क साधा गया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement