Advertisement

बाल बाल बचे झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा और उनके परिवार के लोग शनिवार को बाल बाल बचे. राज्य के पश्चिम सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर प्रखंड के करंजो इलाके के पास उनकी गाड़ी का एक पहिया ‘फट’ गया.

पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा अपनी विधायक पत्नी गीता के साथ पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा अपनी विधायक पत्नी गीता के साथ
अमित कुमार दुबे
  • ,
  • 26 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 8:19 PM IST

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा और उनके परिवार के लोग शनिवार को बाल बाल बचे. राज्य के पश्चिम सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर प्रखंड के करंजो इलाके के पास उनकी  गाड़ी का एक पहिया ‘फट’ गया.

पुलिस अधीक्षक अनीश गुप्ता ने बताया कि कोड़ा, उनकी विधायक पत्नी गीता और बेटी मझगांव में फुटबॉल का एक मैच देखने जा रहे थे तब ही उनकी गाड़ी का एक पहिया ‘फट’ गया. कोड़ा मैच में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करने जा रहे थे.

Advertisement

उन्होंने बताया कि कोड़ा और अन्य सुरक्षित हैं और एक दूसरी गाड़ी में आयोजन स्थल के लिए रवाना हो गए.

इसे भी पढ़े :-  कोयला घोटाला: मधु कोड़ा सहित 8 के खिलाफ चार्जशीट

बता दें कि गीता पश्चिम सिंहभूम के जगन्नाथपुर सीट से निर्दलीय विधायक हैं. पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा पर कोयले घोटाले में शामिल होने के आरोप भी थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement