Advertisement

CBI की सोरेन सरकार से मांग, कोयला घोटाले में मधु कोड़ा के खिलाफ मुकदमा चलाने की मिले इजाजत

सीबीआई अधिकारियों ने बताया कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली झारखंड सरकार से मंजूरी मिलने के बाद सीबीआई कोड़ा, तिवारी और अन्य के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल करेगी.

झारखंड के पूर्व सीएम मधु कोड़ा (फाइल फोटो) झारखंड के पूर्व सीएम मधु कोड़ा (फाइल फोटो)
मुनीष पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 22 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 12:06 AM IST

  • कोयला घोटाले में कोड़ा पर एक और मामला
  • सीबीआई ने मुकदमा चलाने की अनुमति मांगी
सीबीआई ने झारखंड सरकार से कोयला घोटाले के एक मामले में पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा और पूर्व खनन सचिव जय शंकर तिवारी के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी मांगी है. ये मामला इलेक्ट्रोस्टील कास्टिंग लिमिटेड से जुड़ा हुआ है.

सीबीआई ने सोरेन सरकार से मांगी इजाजत

सीबीआई अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली झारखंड सरकार से मंजूरी मिलने के बाद सीबीआई कोड़ा, तिवारी और अन्य के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल करेगी.

Advertisement

एक मामले में पहले ही दोषी हैं कोड़ा

बता दें कि राजहरा उत्तर कोयला ब्लॉक के आवंटन में भ्रष्टाचार के लिए पूर्व सीएम कोड़ा को पहले ही दोषी ठहराया जा चुका है. निचली अदालत ने 2017 में उन्हें कोलकाता की कंपनी विनी आयरन एंड स्टील उद्योग लिमिटेड (वीआईएसयूएल) को झारखंड में कोल ब्लॉक के आवंटन मामले में भ्रष्टाचार और साजिश का दोषी ठहराया था.

पढ़ें- निर्दलीय MLA होते हुए झारखंड के CM बने थे मधु कोड़ा

इलेक्ट्रोस्टील कास्टिंग कंपनी से जुड़ा है केस

मौजूदा मामला इलेक्ट्रोस्टील कास्टिंग कंपनी से जुड़ा है. सीबीआई ने पश्चिम बंगाल के खारदाह और आंध्र प्रदेश के कलाहस्ती में प्रस्तावित आयरन संयंत्र के लिए इलेक्ट्रोस्टील कास्टिंग कंपनी को परबतपुर कोयला ब्लॉक आवंटन मामले में अपनी जांच पूरी कर ली है. ओडिशा स्थित इलेक्ट्रोस्टील ने आंध्र प्रदेश स्थित निजी कंपनी के लगभग 48.5 प्रतिशत शेयरों का अधिग्रहण किया था.

Advertisement

पढ़ें- 1.86 लाख करोड़ का कोयला घोटाला: मनमोहन से हुई थी पूछताछ

झारखंड में बन सकता है सियासी मुद्दा

मधु कोड़ा के खिलाफ केस चलाने की अनुमति देना झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार के लिए एक सियासी मुद्दा बन सकता है. झारखंड मुक्ति मोर्चा समेत झारखंड की सत्ताधारी पार्टियां केंद्र सरकार पर सीबीआई के बेजा इस्तेमाल का आरोप लगाती रहती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement