Advertisement

'24 साल बाद नया अध्याय शुरू करने जा रहे, उम्मीद है आप साथ देंगे', बोले चंपाई सोरेन

चंपाई सोरेन ने कहा, '24 साल के बाद हम एक नया अध्याय शुरू कर रहे हैं. हमने अपनी पोस्ट में अपने दिल का दर्द बयां किया था. हमने हमेशा गरीबों के लिए आवाज उठाई है. मुझे विश्वास है कि इस नए अध्याय में आप मेरा साथ देंगे. आने वाले दिनों में हम झारखंड के आदिवासियों, गरीबों और युवाओं के लिए काम करेंगे.'

चंपाई सोरेन (फाइल फोटो) चंपाई सोरेन (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • रांची,
  • 24 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 7:49 PM IST

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन शनिवार को सरायकेला खरसावां पहुंचे. यहां समर्थकों ने उनका जगह-जगह स्वागत किया और आतिशबाजी की. चंपाई सोरेन ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 24 साल बाद हम एक नया अध्याय शुरू करने जा रहे हैं. उम्मीद है कि आप लोग मेरा साथ देंगे.   

'उम्मीद है कि नए अध्याय में आप मेरा साथ देंगे'

Advertisement

चंपाई सोरेन ने कहा, 'आने वाले दिनों में हम झारखंड की जनता के लिए, आदिवासी और गरीबों के लिए काम करेंगे. देश के अंदर झारखंड का एक अलग परिचय देंगे. सभी को हम आगे बढ़ाकर सम्मान के साथ जीने का मौका देंगे. इसलिए जैसे आज तक आप लोग हमें प्यार देते आए हैं आगे भी दीजिए.'

उन्होंने कहा, '24 साल के बाद हम एक नया अध्याय शुरू कर रहे हैं. हमने अपनी पोस्ट में अपने दिल का दर्द बयां किया था. हमने हमेशा गरीबों के लिए आवाज उठाई है. मुझे विश्वास है कि इस नए अध्याय में आप मेरा साथ देंगे. आने वाले दिनों में हम झारखंड के आदिवासियों, गरीबों और युवाओं के लिए काम करेंगे.'

नई पार्टी बनाएंगे चंपाई सोरेन

झारखंड में विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व मुख्यमंत्री और अब झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) से नाता तोड़ चुके चंपाई सोरेन के सुर बागी हो गए. उनके एक ट्वीट ने सियासी गलियारों में हलचल मचा दी. पूर्व सीएम ने बीते दिनों घोषणा की थी कि वह राजनीति से संन्यास नहीं लेंगे और नई पार्टी बनाएंगे. 

Advertisement

उन्होंने गठबंधन के लिए भी दरवाजे खुले रखे हैं. चंपाई ने कहा कि मैंने तीन विकल्प बताए थे, रिटायरमेंट, संगठन या दोस्त. मैं रिटायर नहीं होऊंगा. मैं पार्टी को मजबूत करूंगा, नई पार्टी बनाऊंगा. 

पूर्व सीएम ने कहा, 'मैं राजनीति से संन्यास नहीं लूंगा. मैंने तीन विकल्प बताए थे, रिटायरमेंट, संगठन या दोस्त. मैं रिटायर नहीं होऊंगा, मैं पार्टी को मजबूत करूंगा, नई पार्टी बनाऊंगा और अगर रास्ते में कोई अच्छा दोस्त मिलता है, तो उसके साथ आगे बढ़ूंगा.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement