Advertisement

40 घंटे से दिल्ली में जमे हैं चम्पाई सोरेन, अगले कदम पर बोले- विकल्प खुला है, BJP से नहीं हुई है बात

झारखंड में पिछले कुछ दिनों से सियासी घमासान जारी है. बीजेपी में शामिल होने के अटकलों के बीच चम्पाई सोरेन का बड़ा बयान आया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी से उनकी बात नहीं हुई है. वह दिल्ली अपने निजी काम से आए हैं.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
अमित भारद्वाज
  • रांची,
  • 20 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 2:07 PM IST

झारखंड में पिछले कुछ दिनों से सियासी घमासान जारी है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बगावत करके चम्पाई सोरेन दिल्ली में डटे हुए हैं.  कई विधायकों के साथ उनके बीजेपी में शामिल होने की अटकले लगाई जा रही हैं. लेकिन इसी बीच उन्होंने बड़ा बयान जारी किया है. चम्पाई  ने कहा कि हम तो दिल्ली निजी काम पर आए हैं. किसी से कोई बात नहीं हुई. यहां हमारा निजी काम है. 

Advertisement

आजतक से बात करते हुए चम्पाई सोरेन ने कहा कि हेमंत सोरेन या जेएमएम के शीर्ष नेतृत्व से कोई कॉल नहीं आया है. मैंने अपना रुख साफ कर दिया है. मैंने बीजेपी से बात नहीं की. हेमंत सोरेन की मुझे कोई कॉल नहीं आई, मुझसे कोई चर्चा भी नहीं हुई. भविष्य में क्या करना है, इसके बारे में बाद में बताऊंगा. 

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री ने चम्पाई पर बोला हमला

चम्पाई ने कहा कि हेमंत सोरेन से कोई बातचीत नहीं हुई है. मेरे लिए तीनों विकल्प खुले हैं. वहीं, उनके इस बगावती तेवर पर झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता हमलावर हैं. उन्होंने कहा की उनका आचरण अवसरवादी है. जब भी इतिहास लिखा जायेगा चम्पाई को विभीषण के तौर पे पहचाना जायेगा.
 

यह भी पढ़ें: झारखंड की सियासत में उथल-पुथल, क्या CM हेमंत को बड़ा झटका देंगे चंपई सोरेन? देखें

Advertisement

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि झारखंड का इतिहास जब भी लिखा जायेगा चम्पाई सोरेन का नाम विभीषण के रूप में दर्ज होगा. जिस पार्टी और माटी ने उनको सबकुछ दिया, उसको ठुकरा कर और अपने आत्मसम्मान को गिरवी रख कर वो सरकार को तोड़ने का कार्य कर रहें थे. लेकिन समय रहते जब चीजें सामने आ गई तो सोशल मीडिया में पोस्ट कर रहें है और अपना मुंह छिपा रहे हैं. 

झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष ने चम्पाई का किया बचावे

झारखंड के पूर्व सीएम और जेएमएम नेता चम्पाई सोरेन पर झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि ये सब अफवाह और अटकलें हैं. उन्होंने कहा कि वह अपनी बेटी से मिलने के लिए दिल्ली के निजी दौरे पर थे. वह जेएमएम और गठबंधन के समर्पित नेता हैं. गठबंधन ने हमेशा उनका सम्मान किया है. वह इस सम्मान, अपनी पार्टी को छोड़कर कहीं और नहीं जा रहे हैं. यह सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी और हम भविष्य में भी सरकार बनाएंगे. हमारे द्वारा लाई गई कल्याणकारी योजनाओं के कारण भाजपा घबरा गई है.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement