Advertisement

छत्तीसगढ़: कुसुम हत्याकांड लव जिहाद या सिरफिरे आशिक का कारनामा? सदमे में परिवार, पेचकसबाज कातिल फरार

कोरबा में हुआ नील कुसुम पन्ना हत्याकांड लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. भाजपा इस मामले में लव जिहाद का आरोप लगा रही है, जबकि राज्य के गृह मंत्री लव जिहाद के एंगल से साफ इनकार कर चुके हैं. वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी शाहबाज अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

नील कुसुम पन्ना (File Photo) नील कुसुम पन्ना (File Photo)
सुमी राजाप्पन
  • रायपुर,
  • 29 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:38 AM IST

छत्तीसगढ़ के कोरबा में हुए नील कुसुम पन्ना (Neel Kusum Panna) हत्याकांड के बाद बवाल थमता नहीं दिख रहा है. एक तरफ भाजपा इसे लव जिहाद का केस बता रही है तो वहीं छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने इस एंगल को सिरे से खारिज कर दिया है. बता दें कि आरोपी ने एक पेचकस से 51 बार लड़की के जिस्म को गोदकर मौत के घाट उतार दिया था.

Advertisement

बीजेपी और कांग्रेस की इस नूरा-कुश्ती के बीच मृतक लड़की का परिवार दुख से उबर नहीं पा रहा है. सबसे पहले लाश देखने वाला कुसुम का भाई अब तक सदमे में है. कुसुम के भाई ने कहा कि उसके लिए यह घटना अपने माता पिता को बता पाना बेहद कठिन था. 

कुसुम के भाई ने बताया, '24 दिसंबर को दूधवाला आया था. जब बहन ने 10 मिनट से ज्यादा समय तक दरवाजा नहीं खोला तो मैं पिछले दरवाजे से घर में घुसा. अंदर प्रवेश करते ही मैंने खून से सनी बहन की लाश देखी, उसका मुंह तकिये के नीचे था और शरीर पर एक भी कपड़ा नहीं था. मैंने उसके शरीर को शॉल से ढक कर उसे जगाने की कोशिश की, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. उसके शरीर पर गहरे घाव थे. मैंने मदद के लिए शोर मचाया तो पड़ोसी आ गए. सूचना मिलने पर कुछ देर में माता-पिता भी आ गए.

Advertisement

कुसुम के पिता बुधराम पन्ना ने दुख जताते हुए बताया कि हम उत्सव क्रिसमस का त्योहार मनाने के लिए बेहद उत्साहित थे. लेकिन अब लगता है, जैसे हमारा सब कुछ बर्बाद हो गया. कुसुम की मां ने आंखों के आंसू पोछते हुए कहा कि वह आरोपी को सजा मिलने का इंतजार कर रही हैं. मामले में आरोपी शाहबाज घटना के बाद से ही फरार है.

इस वारदात के बाद अब छत्तीसगढ़ बीजेपी ने लव जिहाद के एंगल पर बहस शुरू कर दी है. पार्टी जल्द से जल्द राज्य में धर्मांतरण विरोधी कानून लाने की मांग कर रही है. हालांकि, आजतक से बातचीत में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने लव जिहाद का एंगल होने से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि पीड़िता एक ईसाई परिवार से थी. बीजेपी राज्य में वैमनस्य फैलाने की कोशिश कर रही है. पुलिस के मुताबिक आरोपी शाहबाज की तलाश के लिए पुलिस की 4 टीम लगाई गई हैं.

राज्य के गृहमंत्री के बयान के बाद बीजेपी ने उन पर निशाना साधा है. बीजेपी के राजेश मूणत का कहना है कि लव जिहाद के एंगल को खारिज कर गृह मंत्री ने राज्य में धर्मांतरण को बढ़ावा दिया है. वह इसका समर्थन कर रहे हैं. 

छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ महीनों से धर्मांतरण सुर्खियों में है. यूनाइटेड क्रिश्चियन फोरम के पास उपलब्ध रिकॉर्ड के मुताबिक, 2021 में ईसाइयों के खिलाफ हिंसा और उत्पीड़न के 478 मामले सामने आए हैं, जो 2020 के मुकाबले 70% अधिक हैं. उनकी हेल्पलाइन पर ऐसे 279 मामले दर्ज किए गए थे.

Advertisement

हालांकि, कहा जा रहा है कि कुसुम पन्ना की हत्या का धर्मांतरण से कोई लेना-देना नहीं है. शुरुआती जांच के मुातबिक शाहबाज की 3 साल पहले कुसुम से दोस्ती हुई थी और वे हत्या तक मैसेज और फोन कॉल के जरिए संपर्क में थे. हालांकि, इस बात पर भी आश्चर्य व्यक्त किया जा रहा है कि शाहबाज ने अहमदाबाद से कोरबा तक की यात्रा सिर्फ कुसुम को मौत के घाट उतारने के लिए की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement