Advertisement

दो हजार रुपये के लिए दुकानदार की पीट-पीटकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

झारखंड के लोहरदगा में उधार के पैसे मांगने पर एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.

प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.
सत्यजीत कुमार
  • लोहरदगा,
  • 01 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:08 PM IST

झारखंड के लोहरदगा में मानवता को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है. यहां उधार के पैसे मांगने पर एक चिकन दुकानदार की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. साथ ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.  

घटना लोहरदगा जिले में सेन्हा थाना क्षेत्र के बरही गांव की है. यहां रहने वाले बजरंग बैठा अपने गांव में ही चिकन की दुकान चलाता था. गांव के ही दो सगे भाई छेदिया उरांव और रामकेश्वर उर्फ घमरू उरांव करीब एक साल से उसकी दुकान से उधार चिकन ले रहे थे. गुरुवार रात बजरंग दोनों के घर अपने पैसे लेने पहुंचा.

Advertisement

हत्याकांड से लोगों में आक्रोश

इस पर दोनों झगड़ा करने लगे. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ने उसकी पिटाई की. इससे उसकी घटनास्थल ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बजरंग ने उस घर में रहने वाली एक लड़की का नाम लेकर आवाज दी थी, इसको लेकर ही विवाद हुआ था. उधर, इस हत्याकांड से लोगों में आक्रोश और तनाव का माहौल है. 

मामले में सेन्हा थाना पुलिस ने ये कहा

पुलिस का कहना है कि मौके पर जब तक पुलिस पहुंचती, चिकन दुकानदार की मौत हो चुकी थी. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले में आगे जांच की जा रही है, जो तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement