
झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास पांच दिवसीय दौरे पर चीन रवाना हो गए. उनके साथ तीन मंत्री सीपी सिंह, नीलकंठ सिंह मुंडा और अमर बाउरी भी दौर पर जाने वाले लोगों में शामिल हैं. इस दौरान वे शंघाई और बीजिंग के प्रमुखों से मिलकर वहां का नगरीय प्रबंध और शासन व्यवस्था के संचालन की जानकारी लेंगे.
रांची में भी बनेगा शंघाई जैसा टावर
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने चीन रवाना होने से पहले कहा कि उनका चीन दौरा वहां की विधि-व्यवस्था, आधुनिकतम तकनीक की जानकारी के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण दौरा है. भारत सरकार के विदेश मंत्रालय द्वारा सभी राज्यों के मुख्यमंत्री को प्रत्येक वर्ष एक बार अन्य देशों में विकास से संबंधित गतिविधियों को जानने और समझने के लिए विदेश जाने का मौका दिया जाता है. वे चीन के शंघाई जैसा टावर राची में स्थापित करने पर विचार कर रहे हैं.
दौरे से विकास की गति को मिलेगा बढ़ावा
पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत मुख्यमंत्री ने कहा कि चीन में स्थापित बस स्टैंड एवं बस सर्विस के संबंध में भी पूरी जानकारी ली जाएगी ताकि इसे रांची, जमशेदपुर, धनबाद आदि शहरों में हकीकत का रूप दिया जा सके. साथ ही उनका वहां फूड प्रोसेसिंग मेले में भाग लेने का कार्यक्रम है. झारखंड में फूड प्रोसेसिंग की असीम संभावनाएं हैं.
चीन में फूड प्रोसेसिंग यूनिट बहुत ही आधुनिक ढंग से स्थापित किए गए हैं. वे फूड प्रोसेसिंग मेले में प्रदर्शित प्लांटों को देखेंगे और प्रोसेसिंग यूनिट की पूरी जानकारी हासिल करेंगे. झारखंड में आधुनिक फूड प्रोसेसिंग यूनिट राज्य सरकार द्वारा लगाने की योजना है. चीन दौरे के क्रम में वे चीन के कृषि वैज्ञानिकों से भी मिलेंगे.