Advertisement

दावा: सावन के महीने में जब अचानक नंदी जी की मूर्ति पीने लगी पानी! जल पिलाने के लिए लगी लाइन

यह मामला श्री बंशीधर नगर स्थित चचेरिया पंचायत भवन के पास बने पौराणिक शिव मंदिर का है. दावा किया जा रहा है कि यहां नंदी बाबा आश्चर्यजनक रूप से गंगाजल पी रहे हैं. इस चमत्कार को देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. गंगाजल पिला रहे भक्त भोलेनाथ के जयकारे लगाने लगे. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह मंदिर काफी पुराना है, जिसकी वजह से लोगों की आस्था है. 

भगवान शिव के नंदी ने पीया गंगाजल (फोटो-आजतक) भगवान शिव के नंदी ने पीया गंगाजल (फोटो-आजतक)
चंदन कश्यप
  • गढ़वा,
  • 04 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 2:04 PM IST

झारखंड के गढ़वा जिले से अनोखा मामला सामने आया है. जहां दावा किया गया कि एक शिव मंदिर में नंदी महाराज गंगाजल पी रहे हैं. बस इसके बाद तो भोलेनाथ के मंदिर में लंबी लाइन लग गई. नंदी बाबा को गंगाजल पिलाने के लिए भारी संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी और ग्रामीण इसे सावन का चमत्कार मान रहे हैं. 

यह मामला श्री बंशीधर नगर स्थित चचेरिया पंचायत भवन के पास बने पौराणिक शिव मंदिर का है. यही दावा किया गया कि नंदी बाबा आश्चर्यजनक रूप से गंगाजल पी रहे हैं. चमत्कार को देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. गंगाजल पिला रहे भक्त भोलेनाथ के जयकारे लगाने लगे. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह मंदिर काफी पुराना है, जिसकी वजह से लोगों की आस्था है. 

Advertisement

पंडित और श्रद्धालुओं ने कई बार प्रयोग किया कि क्या सच में नंदी महाराज जल पी रहे हैं. सावान के महीन में नंदी बाबा को गंगाजल पिलाने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लग गया. लोगों ने नंदी बाबा को धीरे-धीरे चम्मच से गंगाजल पिलाया. यह खबर आसपास के क्षेत्र में पहुंची तो लोगों ने पूजा-अर्चना करना शुरू कर दी.  
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement