Advertisement

झारखंड: सीएम के काफिले को क्लीयरेंस देने को लेकर बवाल, पत्थरबाजी में घायल हुए कई पुलिसकर्मी

किशोर गंज चौक पर तैनात ट्रैफिक और अन्य पुलिसकर्मियों के साथ लोगों की झड़प हो गई. इसी बीच सीएम का काफिला भी पहुंच गया. जानकारी के मुताबिक आक्रोशित भीड़ की तरफ से काफिले पर पत्थर फेंका गया.

हेमंत सोरेन के काफिले पर पत्थरबाजी (फाइल फोटो) हेमंत सोरेन के काफिले पर पत्थरबाजी (फाइल फोटो)
सत्यजीत कुमार
  • रांची,
  • 04 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 9:12 PM IST
  • सीएम सोरेन के काफिले पर हमला
  • पत्थरबाजी में घायल हुए कई पुलिसकर्मी
  • पुलिस ने सीएम के काफिले को किया डायवर्ट

झारखंड की राजधानी रांची में किशोरगंज चौक पर सीएम के काफिले को क्लीयरेंस देने को लेकर शाम साढ़े पांच बजे के करीब जमकर बवाल हुआ. जानकारी के मुताबिक अल्बर्ट एक्का चौक की तरफ भारी संख्या में लोग जा रहे थे. इसमें महिलाएं भी थी. इसी बीच सीएम के काफिले को क्लीयरेंस देने के लिए पुलिस की जीपसी किशोरगंज चौक पहुंची और वहां भीड़ देखते ही पुलिस सख्ती के साथ रोड से गुजर रही भीड़ को हटाने लगी. इसी को लेकर विवाद बढ़ गया.  

Advertisement

किशोर गंज चौक पर तैनात ट्रैफिक और अन्य पुलिसकर्मियों के साथ लोगों की झड़प हो गई. इसी बीच सीएम का काफिला भी पहुंच गया. जानकारी के मुताबिक आक्रोशित भीड़ की तरफ से काफिले पर पत्थर फेंका गया. पुलिस ने भीड़ को रोककर सीएम के काफिले को डायवर्ट कर दिया. 

देखें- आजतक LIVE TV 

इस दौरान हरमू रोड पर काफी देर तक भीषण जाम लगा रहा. जानकारी के मुताबिक, कुछ पुलिसकर्मियों को चोट लगी है. इन्हें अस्पताल भेजा गया है. फिलहाल, स्थिति नियंत्रण में है. हरमू रोड पर आवागमन बहाल कर दिया गया है. घटना के बाद कई वरीय पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की पड़ताल करते नजर आए.

बता दें, ओरमांझी में रविवार को एक युवती की सिर कटी लाश मिली थी. इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. इसी के विरोध में किशोरगंज इलाके के लोग विरोध प्रदर्शन करने के लिए अल्बर्ट एक्का चौक जा रहे थे. इसी बीच ये विवाद उत्पन्न हो गया. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement