Advertisement

कभी हाथों में बंदूक, कभी शेर-चीतों के साथ टशन... 351 करोड़ कैश वाले धीरज साहू की अजब-गजब तस्वीरें

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के घर 351 करोड़ रुपये कैश मिलने के बाद वो सुर्खियों में हैं. अब साहू की विदेश में छुट्टियों के दौरान ली गई कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिसमें वो शेर-चीते के साथ टशन में नजर आ रहे हैं. एक तस्वीर में वो हाथों में बंदूक लिए भी देखे जा सकते हैं.

धीरेंद्र साहू की ये तस्वीरें हुई वायरल धीरेंद्र साहू की ये तस्वीरें हुई वायरल
aajtak.in
  • रांची,
  • 11 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 4:20 PM IST

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के अलग-अलग ठिकानों से 351 करोड़ रुपये कैश और भारी मात्रा में ज्वेलरी मिलने के बाद वो सुर्खियों में बने हुए हैं. उनके घर पर इनकम टैक्स विभाग की कार्रवाई जारी है लेकिन इसी बीच उनके विदेश में छुट्टियों के दौरान जानवरों के साथ टशन वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

वायरल तस्वीरों में धीरज साहू कभी हाथों में बंदूक लिए तो कभी शेर-चीतों के साथ टशन में पोज देकर तस्वीर खिंचवाते नजर आ रहे हैं. शेर-चीतों के साथ उनकी जो तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही हैं वो सिंगापुर में एक चिड़ियाघर की बताई जा रही है जहां वो पहले कभी घूमने गए थे. 

Advertisement

9 ठिकानों पर छापेमारी

बता दें कि धीरज साहू के खिलाफ आयकर विभाग ने जो कार्रवाई की है उससे एक रिकॉर्ड भी बन गया है. किसी भी एजेंसी द्वारा एक ही ऑपरेशन में अब तक बरामद की गई ये सबसे बड़ी रकम है. इनकम टैक्स विभाग की टीम ने साहू के खिलाफ यह कार्रवाई 6 दिसंबर को शुरू की थी. ये छापेमारी झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में उनके 9 से ज्यादा ठिकानों पर हो रही है.

176 बैगों में रखा गया था कैश

साहू के ठिकानों पर कुल 176 बैगों में नकदी छुपाकर रखी गई थी. इन बैग में रखे कैश की गिनती शुरू की गई. रविवार देर शाम भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक भगत बेहरा ने बताया था कि उन्हें गिनती के लिए 176 बैग में नकदी मिली थी.

Advertisement

कैश की गिनती के काम में आयकर विभाग और विभिन्न बैंकों की लगभग 80 अधिकारियों की 9 टीमें जुटी थीं. जिन्होंने 24 घंटे की शिफ्ट में काम किया. 

सुरक्षा कर्मियों, ड्राइवरों और अन्य कर्मचारियों समेत 200 अधिकारियों की एक और टीम इस काम में लगाई गई है क्योंकि अलग-अलग जगहों से कैश से भरी 10 अलमारियां मिलीं हैं. एक तरफ जहां झारखंड बीजेपी साहू को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की है वहीं उसके एक पुराने ट्वीट को लेकर उन पर निशाना भी साधा है.

बीजेपी ने साहू पर साधा निशाना

दरअसल धीरज साहू का एक पुराना ट्वीट वायरल हो रहा है जिसमें वो  कालेधन को लेकर अपनी चिंता व्यक्त करते हुए कह रहे हैं कि लोग इतना कालाधन कहां से जमा कर लेते हैं. बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने धीरज साहू के इस पुराने ट्वीट पर चुटकी लेते हुए पूछा कि इतना काला धन कहां से जमा कर लेते हैं? धीरज प्रसाद साहू का सेंस ऑफ ह्यूमर कमाल का है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement