Advertisement

Jharkhand: प्रेमी के साथ मिलकर रची हत्या की शाजिश, पति की लाश मिलने पर रोते हुए थाने पहुंची पत्नी फिर...

धनबाद पुलिस ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करने का सनसनीखेज खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक, महिला अपने प्रेमी को पाने के लिए उसने ही अपने पति की हत्या की सुपारी दी थी और पति की हत्या करा दी. मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मामले में पूछताछ की जा रही है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
सिथुन मोदक
  • धनबाद,
  • 28 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 10:12 PM IST

झारखंड के धनबाद से पति-पत्नी के रिश्ते को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी और शव को फेंक दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, पति का शव मिलने के बाद पत्नी रोती हुई थाना पहुंच गई. मगर, पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए पत्नी समेत 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. 

Advertisement

मामला महुदा थाना क्षेत्र के कांड्रा पंचायत का है. 23 जनवरी को दास टोला स्थित एक खेत में एक शव पाया गया था. शव की पहचान मोहन नापित के रूप में की गई थी. शव मिलने के बाद मोहन नापित की पत्नी ने अज्ञात लोगों के खिलाफ पति की हत्या करने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी. इस दौरान पत्नी रोते हुए थाना पहुंची थी.

ये भी पढ़ें- Reel बनाने से रोकने पर पति की हत्या वाली कहानी में ट्विस्ट, love marriage के बाद भी था पत्नी का अफेयर

पत्नी ने पति के हत्या के लिए 60 हजार की दी थी सुपारी

उसे देखकर हर कोई गमगीन हो गया था. पुलिस के मुताबिक, नागदा के रहने वाले ममता देवी ने प्रेमी देव प्रमाणिक के साथ मिलकर अपने पति की हत्या करवाई है. इसके लिए पत्नी ने 60 हजार की सुपारी दी थी. हत्या के बाद बाकी के बचे बीस हजार रुपए और देने थे. मगर, इससे पहले ही हत्या का खुलासा हो गया और पत्नी समेत 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया.

Advertisement

मामले में पुलिस ने कही ये बात

महुदा थाना के इंस्पेक्टर अल्बानुस इंदवार ने बताया कि पुलिस को शुरुआती जांच में मोहन नापित के अंतिम कॉल डिटेल में देव प्रमाणिक का कॉल पाया गया. इसके बाद पुलिस की जांच आगे बढ़ी. देव प्रमाणिक ने पुलिस के सामने कई राज उगले, जिसमे उसने मोहन नापित के हत्या की कहानी बताई. देव की निशानदेही पर धनबाद पुलिस बंगाल के पुरुलिया गई.

पत्नी समेत 5 लोग गिरफ्तार

इसके बाद पुरुलिया से पुलिस निखिल मांझी, सुमंतो प्रमाणिक और विष्णु प्रमाणिक को गिरफ्तार किया है. साथ ही पत्नी ममता देवी और प्रेमी देव प्रमाणिक को भी गिरफ्तार किया गया है. आरोपी ने जिस धारदार हथियार से हत्या की गई थी, पुलिस ने उसे भी बरामद कर लिया है. मामले में पूछताछ की जा रही है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement