Advertisement

झारखंड: कन्यादान से पहले पिता पहुंचा जेल, कोरोना गाइडलाइंस उल्लंघन पर पुलिस ने की कार्रवाई

शादी में ऑर्केस्ट्रा का आयोजन कर आसपास के गांव के लोगों को भी कोरोना की दावत दी गयी थी. इसकी सूचना रमना थाना प्रभारी रणविजय सिंह को मिली तो उन्होंने फौरन पुलिस बल के साथ टंडवा पहुंचकर ऑर्केस्ट्रा और डीजे साउंड के सारे सामान जब्त कर लिए. 

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
चंदन कश्यप/सत्यजीत कुमार
  • रांची,
  • 22 मई 2021,
  • अपडेटेड 11:09 AM IST
  • शादी समारोह में कोरोना गाइडलाइंस का उल्लंघन
  • लडकी के पिता समेत तीन लोग गिरफ्तार

देश में एक तरफ कोरोना संकट का दौर चल रहा है, वहीं कई लोग शादी के शोर में अपने जीवन को दांव पर लगाने पर तुले हुए हैं. वे यह भूल जाते हैं कि शादी के बहाने वे अपने घरों और परिजनों के लिए कोरोना को आमंत्रित कर रहे हैं. शादी के लिए सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का उल्लंघन आम बात बन गयी है. ऐसी ही घटना बीती रात झारखंड के एक गांव में घटी. जहां से पुलिस, कन्यादान के पहले ही दुल्हन के पिता सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर ले गई.

Advertisement

दरअसल, टंडवा गांव के इंद्रदेव राम की बेटी की बारात उत्तर प्रदेश की कोन गांव से आयी थी. शादी में मात्र 11 लोगों के शामिल होने की गाइडलाइन जारी की गई है, लेकिन यहां नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही थी.

वहीं, ऑर्केस्ट्रा का आयोजन कर आसपास के गांव के लोगों को भी कोरोना की दावत दी गयी थी. इसकी सूचना रमना थाना प्रभारी रणविजय सिंह को मिली तो उन्होंने फौरन पुलिस बल के साथ टंडवा गांव पहुंचकर ऑर्केस्ट्रा और डीजे साउंड के सारे सामान जब्त कर लिये. 

वहीं, दुल्हन के पिता इंद्रदेव राम, ऑर्केस्ट्रा के मालिक नंदू राम और डीजे साउंड के मालिक नीतीश यादव को कस्टडी में ले लिया. बाद में दुल्हन के पिता को रस्म पूरी करने के लिए कुछ समय के लिए मुक्त कर दिया गया.

थाना प्रभारी रणविजय सिंह ने कहा कि पुलिस ने डीजे और ऑर्केस्ट्रा के सामान बरामद किए हैं. नियम के उल्लंघन के आरोप में दुल्हन के पिता सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement