Advertisement

महाराष्ट्र और यूपी से झारखंड के लातेहार पहुंचे हैं 57 मजदूर, जिला प्रशासन ने किया क्वारनटीन

रांची प्रशासन की लापरवाही के कारण महाराष्ट्र और यूपी से 57 मजदूरों का दल बिना किसी जांच के राजधानी रांची होते हुए लातेहार पहुंच गया. महाराष्ट्र से राजधानी रांची आए मजदूरों को बिना किसी जांच के ही लातेहार रवाना कर दिया गया.

प्रशासन ने किया क्वारनटीन प्रशासन ने किया क्वारनटीन
सत्यजीत कुमार
  • लातेहार,
  • 03 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 12:01 PM IST
  • मजदूरों के लातेहार पहुंचने की सूचना पर एक्शन में प्रशासन
  • एस्सार कंपनी में स्क्रैप कटिंग के लिए लाए गए हैं मजदूर

कोरोना वायरस की महामारी देश में फिर तेजी से फैलने लगी है. कोरोना की तेज रफ्तार और नित बनते नये रिकॉर्ड के बीच प्रशासन की लापरवाही भी सामने आ रही है. सरकार की ओर से कोरोना की रोकथाम के लिए एहतियाती कदम उठाने के फैसले लिए जा रहे हैं तो सरकार के ही अधिकारी आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. ऐसा ही मामला झारखंड से सामने आया है.

Advertisement

शुक्रवार को रांची प्रशासन की लापरवाही के कारण महाराष्ट्र और यूपी से 57 मजदूरों का दल बिना किसी जांच के राजधानी रांची होते हुए लातेहार पहुंच गया. महाराष्ट्र से राजधानी रांची आए मजदूरों को बिना किसी जांच के ही लातेहार रवाना कर दिया गया. इसकी जानकारी मिलते ही लातेहार प्रशासन एक्टिव मोड में आ गया और मौके पर पहुंचकर सभी मजदूरों को क्वारनटीन कर दिया.

जानकारी के मुताबिक ये मजदूर लातेहार जिले के चंदवा थाना क्षेत्र में स्थित एस्सार कंपनी के प्लांट में काम करने पहुंचे हैं. इसकी सूचना जिले के उपायुक्त अबु इमरान को मिली तो प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया. अबु इमरान ने नाराजगी व्यक्त की और सभी मजदूरों की कोरोना जांच कराने के आदेश दिए. डीसी के निर्देश पर प्लांट पहुंची टीम ने सभी मजदूरों को क्वारनटीन कर दिया.

Advertisement

बताया जाता है कि इन मजदूरों को एस्सार कंपनी में स्क्रैप की कटाई और ढुलाई के लिए लाया गया है. इसे लेकर स्थानीय लोग भी सवाल उठा रहे हैं. उपायुक्त अबु इमरान के निर्देश पर एसडीओ शेखर कुमार के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम एस्सार प्लांट पहुंची और मजदूरों को क्वारनटीन करते हुए कंपनी के अधिकारियों को इन्हें होम आइसोलेशन में ही रखने के निर्देश दिए. इनकी निगरानी के लिए मजिस्ट्रेट और पुलिस कर्मियों को भी नियुक्त किया गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement