Advertisement

झारखंड के CM हेमंत सोरेन बोले- सबसे पहले पीएम मोदी और मुख्यमंत्रियों को लगे कोरोना वैक्सीन

झारखंड के सीएम ने कहा कि वैक्सीन को लेकर जो शंकाएं हैं, उन्हें दूर करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को सबसे पहले वैक्सीन लगाई जाए.

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (फाइल फोटोः पीटीआई) झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (फाइल फोटोः पीटीआई)
सत्यजीत कुमार
  • रांची,
  • 16 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 12:10 AM IST
  • 'पीएम, सीएम के वैक्सीनेशन से दूर होंगी शंकाएं'
  • सीएम बोले- सबको मिले वैक्सीन, सुनिश्चित करे केंद्र
  • वैक्सीनेशन कराने वाले स्वास्थ्यकर्मियों से मिलेंगे सीएम

कोरोना वायरस की महामारी से निपटने के लिए पूरे देश में आज से वैक्सीनेशन की शुरुआत होने वाली है. वैक्सीन के साइड इफेक्ट को लेकर शंकाएं हैं तो बयानबाजियां भी जारी हैं. अब झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शंकाएं दूर करने के लिए सबसे सरल उपाय सुझाया है. झारखंड के सीएम ने शुक्रवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि वैक्सीन को लेकर जो शंकाएं हैं, उन्हें दूर करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को सबसे पहले वैक्सीन लगाई जाए.

Advertisement

उन्होंने कहा कि इससे वैक्सीन को लेकर लोगों के मन में उत्पन्न शंकाएं दूर होंगी और भरोसा कायम हो सकेगा. सीएम सोरेन ने कहा कि जो बातें हम पर लागू होती हैं, वही स्वास्थ्यकर्मियों पर भी लागू होती हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना की वैक्सीन सभी को मिलनी चाहिए. केंद्र सरकार को यह व्यवस्था सुनिश्चित करनी चाहिए. सीएम सोरेन ने इसे लेकर तंज भी कसा.

देखें: आजतक LIVE TV

झारखंड के सीएम ने कहा कि ऐसा लग रहा है जैसे वैक्सीन के नाम पर इवेंट मैनेजमेंट चल रहा है. इसकी वजह से लोगों में कई तरह की शंकाएं पनप रही हैं. गौरतलब है कि सीएम सोरेन वैक्सीनेशन की शुरुआत के बाद वैक्सीन लगवाने वाले स्वास्थ्यकर्मियों से बात करेंगे. शनिवार को वैक्सीनेशन कराने वाले स्वास्थ्यकर्मियों से बात करने के लिए सीएम सोरेन के सदर अस्पताल जाने का कार्यक्रम निर्धारित है.

Advertisement

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन का नाम भी उन नेताओं में शामिल हैं, जो मुफ्त वैक्सीनेशन की मांग करते रहे हैं. वे कई बार यह अपील कर चुके हैं कि केंद्र सरकार को सभी नागरिकों के लिए मुफ्त वैक्सीनेशन की व्यवस्था करनी चाहिए. बता दें कि आज से पूरे देश में कोरोना की वैक्सीन लगाए जाने की शुरुआत होनी है. पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन लगाई जाएगी. केंद्र सरकार ने स्वास्थ्यकर्मियों के लिए मुफ्त वैक्सीनेशन का ऐलान किया है.

ये भी पढ़ें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement