Advertisement

रांची में CPM नेता सुभाष मुंडा की गोली मारकर हत्या, ऑफिस में घुसकर बरसाईं गोलियां

झारखंड की राजधानी में CPI (M) नेता सुभाष मुंडा की गोली मारकर हत्या का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक ये वारदात राजधानी के नगड़ी थाना क्षेत्र के दलादली चौक में हुई.

 CPI (M) नेता सुभाष मुंडा की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी (फाइल फोटो) CPI (M) नेता सुभाष मुंडा की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • रांची ,
  • 26 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 11:22 AM IST

झारखंड की राजधानी में CPI (M) नेता सुभाष मुंडा की गोली मारकर हत्या का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक ये वारदात राजधानी के नगड़ी थाना क्षेत्र के दलादली चौक में हुई. आरोपियों ने माकपा नेता के ऑफिस में घुसकर उनकी गोली मारकर हत्या कर दी.

बदमाशों ने सुभाष मुंडा को 7 गोलियां मारी गई हैं. वारदात के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई. इस घटना के बाद लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया. लोगों ने दलादिली चौक जाम कर दिया. वारदात की सूचना पुलिस को दी गई. मुंडा हटिया और मांडर से विधानसभा प्रत्याशी रह चुके हैं. 

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, मुंडा अपने दफ्तर में बैठे थे तभी बाइक सवार हमलावरों ने उन्हें गोली मार दी. रांची पुलिस ने बताया कि घटना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और हमलावरों को पकड़ने के लिए जांच शुरू की है.

सूत्रों के मुताबिक CPI(M) नेता की हत्या के बाद इलाके में तनाव का माहौल व्याप्त हो गया है. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी है. इतना ही नहीं, पुलिस कई जगहों पर दबिश दे रही है.चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात की गई है.

(इनपुट-आकाश)
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement