Advertisement

फेसबुक पर क्रेडिट कार्ड का झांसा, स्क्रीन शेयरिंग एप से ठगी..! जामताड़ा में 5 साइबर अपराधी गिरफ्तार

झारखंड के जामताड़ा में साइबर टीम लगातार अभियान चला रही है. यहां आए दिन गुप्त सूचनाओं के आधार पर पुलिस कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में करमाटोंड थाना क्षेत्र में छापेमारी कर पुलिस ने साइबर ठगी में लिप्त 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास 16 मोबाइल और 19 सिम बरामद हुई हैं.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. (Screengrab) पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. (Screengrab)
देवाशीष भारती
  • जामताड़ा,
  • 05 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 1:51 PM IST

साइबर अपराध के लिए बदनाम जामताड़ा जिले में पुलिस की सख्त कार्रवाई लगातार जारी है. जिले को साइबर अपराध से मुक्त करने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर करमाटोंड थाना क्षेत्र के दुलदुलई जंगल और टॉड गांव में अभियान चलाया गया. इस दौरान पांच साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement

साइबर थाना के प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में 19 वर्षीय सिद्दिक अंसारी, 20 वर्षीय फयद अंसारी, 19 वर्षीय विकास कुमार मंडल, 26 वर्षीय प्रकाश कुमार मंडल और 28 वर्षीय सद्दाम हुसैन शामिल हैं. ये सभी करमाटोंड थाना क्षेत्र के गांवों के रहने वाले हैं.

यह भी पढ़ें: कंबोडिया में हैंडलर, छत्तीसगढ़ में ठग और चीनी कनेक्शन... ऐसे हुआ इंटरनेशनल साइबर क्राइम सिंडिकेट का भंडाफोड़

पुलिस का कहना है कि आरोपी सोशल मीडिया पर फर्जी क्रेडिट कार्ड बनाने का विज्ञापन देते थे. इस दौरान जब लोग उनसे संपर्क करते थे, तो वे वॉट्सएप पर स्क्रीन शेयरिंग ऐप डाउनलोड करवाकर उनके बैंक अकाउंट से पैसे उड़ा लेते थे. पुलिस ने आरोपियों के पास से 16 मोबाइल फोन, 19 सिम कार्ड और एक एटीएम कार्ड बरामद किया है. ये गैंग पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और बिहार में साइबर ठगी को अंजाम देता था.

Advertisement

पुलिस जांच में पता चला है कि गिरफ्तार आरोपी पहले भी साइबर ठगी में शामिल रहे हैं. फयद अंसारी और सिद्दिक अंसारी के खिलाफ पहले से साइबर थाना जामताड़ा में केस दर्ज हैं. जामताड़ा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ साइबर अपराध और धोखाधड़ी की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी हुई है. पुलिस अधिकारी का कहना है कि गिरफ्तार आरोपियों का नेटवर्क कई राज्यों में फैला है. इनके पास से मिले मोबाइल और फर्जी सिम कार्ड से बड़े स्तर पर साइबर ठगी के सबूत मिले हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement