Advertisement

श्मशान घाट में हो रहा था शव का अंतिम संस्कार, तभी ऐसा क्या हुआ कि लोग एक-दूसरे पर करने लगे हमला, Video

झारखंड के धनबाद में अंतिम संस्कार के दौरान श्मशान घाट पर माहौल अचानक हिंसक हो गया, जब दो गुटों के बीच मारपीट और पथराव शुरू हो गया. दरअसल, दामोदर नदी घाट पर शव जलाने को लेकर विवाद हुआ था. इस दौरान घटना में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला. फिलहाल इलाके में तनाव बना हुआ है, लेकिन पुलिस की तैनाती के बाद स्थिति नियंत्रण में है.

श्मशान घाट में लोग एक-दूसरे पर करने लगे हमला. (Screengrab) श्मशान घाट में लोग एक-दूसरे पर करने लगे हमला. (Screengrab)
सिथुन मोदक
  • धनबाद,
  • 16 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 7:41 AM IST

झारखंड के धनबाद में सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार के बीच लोगों के बीच विवाद हो गया और लोग एक-दूसरे पर हमला करने लगे. दो गुटों के बीच मारपीट और पथराव में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए, वहीं कुछ घरों को भी नुकसान पहुंचा है. स्थिति बिगड़ने पर इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया, जिसके बाद माहौल शांत हुआ.

Advertisement

दरअसल, यह मामला धनबाद के भाटडीह ओपी क्षेत्र के तेतुलिया धौड़ा गांव का है. यहां दामोदर नदी घाट पर अंतिम संस्कार को लेकर तेतुलिया धौड़ा और कुम्हारडीह बस्ती के लोगों के बीच विवाद हो गया था. मृतक के परिजन शव का अंतिम संस्कार कर रहे थे, लेकिन घाट पर पहले से मौजूद महिलाओं ने शव को दूसरी जगह जलाने की बात कही. इसी को लेकर दोनों पक्षों में बहस होने लगी, जिसके बाद मारपीट हुई. उस वक्त मामला किसी तरह शांत हो गया.

यहां देखें Video

इसके बाद शनिवार को कुम्हारडीह बस्ती के लोग अचानक तेतुलिया धौड़ा गांव पहुंच गए और वहां के लोगों पर हमला कर दिया. दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले और पत्थरबाजी हुई. इस घटना में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए, वहीं कई घरों को भी नुकसान हुआ. झड़प के कारण इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: UP: शारदा नदी में नाव पलटी, 3 की मौत, रेस्क्यू कर 7 लोगों की बचाई जान, अंतिम संस्कार में जा रहे थे ग्रामीण

घटना की सूचना मिलते ही भाटडीह ओपी समेत पांच थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. अतिरिक्त पुलिस बल बुलाकर दोनों पक्षों को शांत कराया गया. घटना को लेकर बाघमारा एसडीपीओ पुरुषोत्तम कुमार सिंह ने कहा कि दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई थी. इस मामले में दोनों पक्षों ने आपस में समझौता कर लिया है. दोनों पक्षों में से किसी ने कोई भी शिकायत नहीं की है. फिलहाल माहौल शांतिपूर्ण है.

वहीं मृतक के परिजन ने कहा कि हम लोग शुक्रवार को शव का अंतिम संस्कार करने दामोदर घाट पहुंचे थे, तभी कुछ लोगों ने आकर शव को दूसरी जगह जलाने की बात कही. हमने सफाई करने के बाद वहीं शव जलाया, लेकिन अचानक कुछ लोग आए और हमला कर दिया. दूसरे पक्ष की महिला ने कहा कि शव जलाने के दौरान पहले से घाट पर महिलाएं नहा रही थीं. हमने शव को दूसरी जगह जलाने का अनुरोध किया था, लेकिन कुछ लोग आए और हम पर हमला कर दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement