Advertisement

नक्सलियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़, IED ब्लास्ट में CRPF के 5 जवान घायल

नक्सलियों के साथ मुठभेड़ के दौरान IED विस्फोट में CRPF के पांच जवान घायल हो गए. अभी वहां एक निकासी अभियान (Evacuation Operation) चल रहा है. यह IED ब्लास्ट झारखंड के चाईबासा के टोंटो थाना क्षेत्र स्थित तुम्बाहाका में हुआ. 

IED ब्लास्ट के दौरान CRPF के 5 जवान घायल IED ब्लास्ट के दौरान CRPF के 5 जवान घायल
सत्यजीत कुमार
  • चाईवासा,
  • 11 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 4:45 PM IST

नक्सलियों के साथ मुठभेड़ के दौरान IED विस्फोट में CRPF के पांच जवान घायल हो गए. अभी वहां एक निकासी अभियान (Evacuation Operation) चल रहा है. यह IED ब्लास्ट चाईबासा के टोंटो थाना क्षेत्र स्थित तुम्बाहाका में हुआ. 

घायल जवान कोबरा बटालियन के बताए जा रहे हैं. बता दें कि चाईबासा पुलिस, सीआरपीएफ और कोबरा बटालियन इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही थी. इसी दौरान ये जवान आईडी की चपेट में आए. सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच इस क्रम में मुठभेड़ भी हुई. घायल जवानों को एयरलिफ्ट कर रांची ले जाया जा रहा है.

Advertisement

सर्च ऑपरेशन के लिए निकले थे जवान

चाइबासा क्षेत्र के एसपी ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि नक्सलियों ने लैंडमाइंस बलास्ट किया है. इसमें कुछ जवान घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि सभी जवान नक्सलियों के खिलाफ बड़े ऑपरेशन में निकले हुए थे. इसी दौरान विस्फोट हुआ. विस्फोट टोंटो थाना क्षेत्र के सर्जन बुरू में हुआ है. घायल सभी सीआरपीएफ के जवान हैं. सूत्रों के अनुसार घायल जवानों में कोबरा जवान अजय लिंडा, शाहरुख खान, भरत सिंह, मुकेश सिह और आलोक दास हैं.

IED डिवाइस मिलने से मचा था हड़कंप

इससे पहले दिसंबर महीने में जम्मू-कश्मीर के सोपोर में इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) मिला था, जिससे कि क्षेत्र में हड़कंप मच गया था. इसकी सूचना बम निरोधक दस्ते को देने के साथ ही आसपास के इलाके में यातायात को बंद कर दिया गया था.

Advertisement

सुरक्षाबलों ने जारी किया बयान

इसके बाद सुरक्षाबलों की ओर से जारी एक बयान में कहा गया था कि लॉ कॉलेज के पास सोपोर में बाइपास रोड पर सेना को एक इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस मिला है. IED को निष्क्रिय करने के लिए एक बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया है. बताया गया कि आईईडी उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर के तुलीबल इलाके में मिला.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement