Advertisement

झारखंड: इलाज के नाम पर साइबर ठगों ने लूटे 2 लाख रुपये, केस दर्ज

झारखंड का जामताड़ा साइबर ठगों के लिए बड़ा हब बन चुका है. साइबर ठगों ने बीमार गरीब युवक के बैंक अकाउंट से दो लाख रुपये उड़ा लिए. पीड़ित ने पुलिस बताया कि उन्होंने  हरिद्वार में एक संस्था से इलाज के लिए संपर्क किया. बाद उनके पास 4 अलग- अलग नंबरों से उनके पास फोन आया और उनके अकाउंट से लगभग 2 लाख रुपये खाते से उड़ा दिए.

(प्रतीकात्मक फोटो) (प्रतीकात्मक फोटो)
देवाशीष भारती/सत्यजीत कुमार
  • जामताड़ा,
  • 04 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 11:20 PM IST

झारखंड का जामताड़ा साइबर ठगों के लिए बड़ा हब बन चुका है. देश के लगभग हर राज्य की पुलिस साइबर ठगों को पड़ने और कई मामलों की जांच के लिए यहां पहुंच चुकी है. साइबर अपराधी बेहद ही शातिराना तरीके से घटना को अंजाम देते हैं. ये अपराधी कभी बिजली का बिल के भुगतान नहीं होने का हवाला देते है तो कभी केवाईसी और सेक्सटोर्शन के जरिए लोगों के खाते से रुपये उड़ा लेते हैं.  

Advertisement

ऐसे ही झांसे में लेकर साइबर ठगों ने एक मामले में बीमार गरीब युवक के बैंक अकाउंट से दो लाख रुपये उड़ा लिए. इस घटना की शिकायत पीड़ित वीरेंद्र शर्मा ने बरियातू थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है. वीरेंद्र शर्मा ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि उनका भाई मृत्युंजय कुमार का इलाज रिम्स में चल है. इसके अलावा उन्होंने  हरिद्वार में एक संस्था से इलाज के लिए संपर्क किया. 

साइबर ठगों ने बीमार शख्स के अकाउंट से झटके 2 लाख रुपये

संपर्क के बाद उनके पास 4 अलग- अलग नंबरों से उनके पास फोन आया. मरीज का पूरा ब्योरा लिया और ऑनलाइन रुपये मांगे गए. धीरे-धीरे कर उनके अकाउंट से लगभग दो लाख रुपये खाते से आरोपियों ने लिए.

पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की

इसके जब वो बाद वो मरीज को लेकर हरिद्वार गए जहां पहुंचकर बताया कि उन्हें रुपये नहीं मिले. फिर उन्हें एहसास हुआ कि उनके साथ साइबर फ्रॉड हुआ है. इसके बाद उन्होंने पुलिस से शिकायत दर्ज कराई. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है उसी के हिसाब से आगे कार्रवाई की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement