Advertisement

झारखंड: एस्‍कॉर्ट सर्विस के नाम पर अपलोड कर देते थे लोगों का नंबर, 6 गिरफ्तार

Hazaribagh Jharkhand Cyber Sextortion racket: झारखंड के हज़ारीबाग़ के कोर्रा थाना क्षेत्र से 6 साइबर सेक्सटॉर्शन करने वाले आरोपी पुलिस के चंगुल में आ गए हैं. ये लोग पीड़ित लोगों के नंबर एस्‍कॉर्ट सर्विस के नाम पर अपलोड करते थे, लोगों को फंसाने के लिए लड़कियों से वीडियो कॉल भी करवाते थे. पुलिस ने एक टीम बनाकर इस गिरोह का पर्दाफ़ाश किया है.

 झारखंड के हज़ारीबाग़ के कोर्रा थाना क्षेत्र से 6 साइबर सेक्सटॉर्शन करने वाले आरोपी गिरफ्तार झारखंड के हज़ारीबाग़ के कोर्रा थाना क्षेत्र से 6 साइबर सेक्सटॉर्शन करने वाले आरोपी गिरफ्तार
सत्यजीत कुमार
  • हज़ारीबाग ,
  • 07 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:06 PM IST
  • फ़र्ज़ी ID, सिम कार्ड से भेजते थे अश्लील सामग्री
  • कोर्रा इलाके के ओमपुरी मोहल्‍ले के लॉज से गिरफ्तारी

Jharkhand Cyber Sextortion racket: झारखंड के हजारी बाग में सेक्सटॉर्शन के जरिए लोगों को ठगने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. हज़ारीबाग पुलिस ने ही 6 अपराधियों को दबोचा है. इसके पहले भी हज़ारीबाग में पुलिस ने सेक्सटॉर्शन मामले में गिरफ्तारी की थी. दरअसल ये लोग, फ़र्ज़ी ID, सिम कार्ड और लैपटॉप के ज़रिए अश्लील सामग्री भेजकर लोगो को फंसाते थे,  उसके बाद उनके नाम को सार्वजनिक करने की धमकी देकर उगाही करते थे. 

Advertisement

झारखंड के हज़ारीबाग़ के कोर्रा थाना क्षेत्र से 6 साइबर सेक्सटॉर्शन करने वाले अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनमें राजेश कुमार, पिंटू कुमार, अंकुश कुमार, सोनू कुमार, अक्षय कुमार और नारायण साव शामिल हैं. ये सभी हज़ारीबाग़ के कोर्रा इलाके के ओमपुरी मोहल्‍ले के एक लॉज से गिरफ्तार हुए. इनके पास से लैपटॉप और फ़र्ज़ी आईडी पर लिए गए सिम कार्ड मिले हैं. ये सभी काफी समय से अश्लील तरीके से सायबर सेक्सटॉर्शन कर लोगों से पैसा वसूल कर रहे थे, जिसकी सूचना पुलिस को मिल रही थी.

इसके बाद एक पुलिस टीम बनाई गई, जिसमें अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रमेश प्रजापति शामिल थे, उनके नेतृत्‍व में टीम ने आरोपियों को पकड़ा इसके बाद उनसे पूछताछ की. जिसमें सामने आया कि आरोपियों ने स्कोका (Skoka dating app) और दूसरी वेबसाइट पर अकाउंट बनाकर दूसरे के आईडी से फर्जी सिम खरीद घर उसका नंबर एक एस्कॉर्ट वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है. यही इनका ब्‍लै‍कमेलिंग का पैंतरा था. 

ऐसे रचता था गैंग साजिश 

एस्कॉर्ट सर्विस पर नंबर पहुंचाने के नाम पर लोगों से ठगी की जाती है. वीडियो कॉल के जरिये लड़कियों से बात करवाई जाती थी, इसके बाद बात करने वाले व्यक्ति को अश्लील हरकत करने के लिए उकसाया जाता था. फिर सारी गतिविधि को रिकॉर्ड कर उस व्यक्ति को ब्लैकमेल किया जाता था.  जो भी शख्‍स उन्हें पैसा नहीं देते थे, उनका अश्लील वीडियो बनाकर सार्वजनिक करने के नाम पर ब्लैकमेल किया जाता था . 

Advertisement

संथाल परगना है ठगों का अड्डा 

झारखंड में संथाल परगना साइबर ठगों का अड्डा रहा है. वहां के ठग पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की सांसद पत्नी प्रेनीत कौर से लेकर कई सेलिब्रिटी और हस्तियों को अपना शिकार बना चुका है. जामताड़ा पर मूवी बन चुकी है.  कई राज्‍यों के की पुलिस किसी ने किसी मामले में वहां पहुंच चुकी है. लिहाज़ा अब साइबर ठगों ने अपनी मोडस ऑपरेंडी में बदलाव किया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement