Advertisement

झारखंड के कृषि मंत्री रणधीर सिंह पर दलित उत्पीड़न का केस दर्ज

सारठ प्रखंड के अलुवारा पंचायत के मुखिया जयदेव मेहरा ने यह केस किया है. मुखिया ने बीते 16 अक्टूबर को कोर्ट में पीसीआर दायर किया था.

रणधीर सिंह (फाइल फोटो) रणधीर सिंह (फाइल फोटो)
दिनेश अग्रहरि/धरमबीर सिन्हा
  • नई दिल्ली,
  • 27 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 2:03 PM IST

देवघर की एक कोर्ट के आदेश पर झारखंड के कृषि मंत्री रणधीर सिंह, मंत्री के करीबी चंदन सिंह और उनके अंगरक्षक के खिलाफ दलित उत्पीड़न का केस दर्ज किया गया है. यह मामला देवघर जिले के सारठ इलाके का है.

सारठ प्रखंड के अलुवारा पंचायत के मुखिया जयदेव मेहरा ने यह केस किया है. मुखिया ने बीते 16 अक्टूबर को कोर्ट में पीसीआर दायर किया था. पीसीआर संख्या 413 /17 के मुताबिक कोर्ट से शिकायत की गई थी. कोर्ट के आदेश के बाद सारठ थाना में कृषि मंत्री और अन्य दो के विरुद्ध कांड संख्या 214/17 में धारा- 323, 341, 380, 452, 454, 504, 506 और भारतीय दंड विधान 3/4 अनुसूचित जनजाति अत्याचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.  

Advertisement

क्या है आरोप?

FIR के मुताबिक मंत्री और अन्य दो पर आरोप है कि इसी साल 13 अक्टूबर को जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए मुखिया के साथ गाली-गलौच किया गया, धक्का-मुक्की की गई. साथ ही रात को मुखिया के घर घुसकर जान से मारने की धमकी भी दी गई.

स्थानीय पुलिस ने FIR से मना किया था

इस मामले में पीड़ित मुखिया ने पुलिस को एफआईआर दर्ज करने को कहा था. पीड़ित के मुताबिक इस मामले में वह देवघर के एसपी से मिले भी थे, लेकिन FIR दर्ज नहीं होने के बाद पीड़ित ने कोर्ट की शरण ली. वैसे इस मामले में आरोपी कृषि मंत्री रणधीर सिंह का कहना है कि ऐसी कोई बात कभी नहीं हुई. यह षड्यंत्र के तहत किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement