Advertisement

नाबालिग से दुष्कर्म और हत्या के दोषी को फांसी की सजा, लोहरदगा कोर्ट का सख्त फैसला

लोहरदगा में पांच साल की नाबालिग से दुष्कर्म और हत्या के मामले में लोहरदगा सिविल कोर्ट ने आरोपी को फांसी की सजा सुनाई है. यह मामला 2022 का है, जब बगडू थाना क्षेत्र में नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी गई थी. कोर्ट में इसे रेयरेस्ट ऑफ रेयर मामला मानते हुए आरोपी को फांसी की सजा सुनाई गई है.

लोहरदगा कोर्ट. लोहरदगा कोर्ट.
सतीश शाहदेव
  • लोहरदगा,
  • 10 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 10:41 PM IST

झारखंड के लोहरदगा में पांच साल की नाबालिग से दुष्कर्म और हत्या के मामले में लोहरदगा सिविल कोर्ट ने आरोपी को फांसी की सजा सुनाई है. यह मामला 2022 का है, जब बगडू थाना क्षेत्र में नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी गई थी. कोर्ट में इसे रेयरेस्ट ऑफ रेयर मामला मानते हुए आरोपी को फांसी की सजा सुनाई गई है. 

Advertisement

मामले में कोर्ट में सरकार का पक्ष रखने वाली लोक अभियोजक मिनी लकड़ा ने बताया कि दिसंबर 2022 में पांच साल की बच्ची को उसकी मां खाना खिलाकर बाकी बच्चों के साथ खेलने के लिए बाहर छोड़ गई थी. इस दौरान आरोपी इंदर उरांव वहां पहुंचा. उसने बाकी बच्चों को कुछ पैसे दिए और दुकान में कुछ खरीदकर खाने की बात कहकर वहां से भेज दिया.

ये भी पढ़ें- Rarest of Rare Case: तीन साल की मासूम से रेप के आरोपी सगे ताऊ को कोर्ट ने दी मौत की सजा, जज ने कही ये बात

इसके बाद वह पीड़िता को अपने साथ ले गया और दुष्कर्म करने के बाद उसने उसके शव को शौचालय के शॉवर के पास फेंक दिया. फिर उसे बोरे से ढक दिया. कुछ देर बाद जब बच्ची की मां अपनी बेटी को खोजने निकली, तो वह वहां नहीं मिली. उसके साथ खेल रही बच्चियों से पूछने पर उन्होंने बताया कि इंद्र उसे अपने साथ ले गया है.

Advertisement

इंद्र की तलाश करने पर वह एक ठेले पर चाऊमीन खाता मिला. बच्ची के बारे में पूछने पर वह वहां से भागने लगा. ग्रामीणों ने उसे पकड़ कर कड़ाई से पूछताछ की. इसके बाद उसने 5 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या और शव को झाड़ी के पास फेंकने की बात कबूल कर ली. नाबालिग की मां के बयान पर बगडू थाना में मामला दर्ज किया गया था.

इसमें न्यायालय ने आरोपी इंद्र उरांव को बच्ची की हत्या का दोषी पाते हुए फांसी की सजा सुनाई है. उसे इसी मामले में पॉक्सो एक्ट के तहत आजीवन कारावास की सजा भी सुनाई है. यह सजा जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम सह विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट अखिलेश कुमार तिवारी की अदालत ने सुनाई. 14 साल में यह दूसरा मौका है जब लोहरदगा न्यायालय ने किसी आरोपी को फांसी की सजा सुनाई है. इस मामले में अभियोजन पक्ष की ओर से लोक अभियोजक मिनी लकड़ा ने बहस की और आरोपी को सजा दिलाने में अहम भूमिका निभाई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement