Advertisement

मेले में चाट खाने के बाद सौ लोग हुए फूड प्वाइजनिंग के शिकार, अस्पताल में कराया भर्ती

झारखंड के धनबाद में आयोजित मेले में चाट खाने के बाद सौ लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए. हालत बिगड़ी तो मरीजों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. इतनी अधिक संख्या में मरीजों के पहुंचने से बेड कम पड़ गए. सभी का इलाज किया जा रहा है.

अस्पताल में भर्ती लोग. (Representational image) अस्पताल में भर्ती लोग. (Representational image)
सत्यजीत कुमार
  • धनबाद,
  • 20 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 3:49 PM IST

झारखंड के धनबाद जिले के करमाटाड़ में मेले का आयोजन किया गया. इस मेले में घूमने पहुंचे 100 लोग चाट खाने के बाद फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए. बीमार हुए लोगों में महिलाएं व बच्चे भी शामिल हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.

जानकारी के अनुसार, फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुए 100 लोगों में महिलाएं और बच्चे भी हैं, इनमें बच्चों की संख्या अधिक है. बताया जा रहा है कि ये सभी लोग चरक मेले में पहुंचे और चाट खाई. इसके बाद उन सभी की हालत बिगड़ गई. आनन-फानन में उन सभी को परिजन लेकर SNMMCH अस्पताल पहुंचे, जहां उन्हें भर्ती कराया गया है.

Advertisement

अस्पताल में डॉक्टर्स की टीम इलाज कर रही है. बीमार लोगों की संख्या अधिक होने के कारण सभी को बेड नहीं मिल पाया. इसलिए कुछ को जमीन पर लेटना पड़ा है. अचानक मेडिकल कॉलेज में इतनी तादाद में मरीज पहुंचने से बेड कम पड़ गए. जमीन पर ही इलाज शुरू करना पड़ा है. मरीज के परिजन हाथ में ही बोतलें पकड़े नजर आए.

पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले

अब फूड पॉइजनिंग का ये कोई पहला मामला नहीं है. सिर्फ राज्य बदलते हैं, लेकिन ऐसी घटनाएं काफी आम हैं. कुछ दिन पहले कर्नाटक के मंगलुरू में फूड पॉइजनिंग का मामला सामने आया था. यहां सिटी नर्सिंग एंड पैरामेडिक कॉलेज के 100 से ज्यादा छात्र बीमार पड़ गए थे. हालत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. बताया गया था कि छात्रों ने यहां मेस में खाना खाया था, जिसके बाद सभी की तबीयत खराब हो गई.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement