Advertisement

Jharkhand: हाथ में पिस्टल लिए लूटेरे ढूंढ रहे थे शिकार, पुलिस ने जाल बिछाकर ऐसे धर दबोचा

धनबाद में लूट के इरादे से घूम रहे दो बदमाशों को पुलिस ने अवैध हथियारों सहित गिरफ्तार किया है. डीएसपी ने बताया कि पकड़े गए दोनों अपराधियों के खिलाफ पहले से ही दो अलग-अलग थानों में मामले दर्ज हैं. ये आदतन अपराधी हैं. दोनों जेल की हवा भी खा चुके हैं.

पुलिस गिरफ्त में आरोपी. पुलिस गिरफ्त में आरोपी.
सिथुन मोदक
  • धनबाद,
  • 16 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 2:38 PM IST

झारखंड के धनबाद में पुलिस ने लूटपाट की मंशा से घूम रहे दो बदमाशों को अवैध हथियारों सहित गिरफ्तार किया है. मामला केंदुआडीह इलाके का है. पुलिस को दोनों के पास से दो देसी कट्टे और दो जिंदा कारतूस मिले हैं. जानकारी के मुताबिक, पकड़े गए दोनों अपराधियों के खिलाफ पहले से ही दो अलग-अलग थानों में मामले दर्ज हैं. ये आदतन अपराधी हैं. दोनों जेल की हवा भी खा चुके हैं.

Advertisement

धनबाद डीएसपी (विधि व्यवस्था) अरविंद कुमार बिन्हा ने बताया कि एसएसपी संजीव कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि केंदुआडीह थाना क्षेत्र के गोधर स्थित 14 नम्बर कोल डंप के पास दो अपराधी किसी अपराध की नीयत से मंडरा रहे हैं. जिसके बाद धनबाद एसएसपी ने तत्काल इसकी सूचना केंदुआडीह थाना को दी.

सूचना मिलते ही केंदुआडीह थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिन्हा दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस को वहां आता देख दोनों बदमाश मौके से फरार होने की कोशिश करने लगे. जिसके बाद पुलिस ने दोनों अपराधियों को धर दबोचा.

लूटपाट के इरादे से घूम रहे थे दोनों
दोनों की तलाशी लेने पर पुलिस को उनके पास से दो देसी कट्टे और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए. पूछताछ के दौरान दोनों अपराधियों ने बताया कि वे लूटपाट करने के इरादे से वहां घूम रहे थे. उन्हें किसी शिकार का इंतजार था. लेकिन उससे पहले ही वे पकड़े गए. दोनों अपराधियों की पहचान केंदुआडीह थाना क्षेत्र स्थित काली बस्ती निवासी शुक्रा राम उर्फ सुजीत राम और शशि रंजन राम के रूप में हुई है.

Advertisement

दोनों का आपराधिक रिकॉर्ड
डीएसपी ने बताया कि साल 2020 में शुक्रा राम के विरुद्ध केंदुआडीह में ही पुलिस पर फायरिंग करने का मामला दर्ज हुआ था. इसके अलावा उसके खिलाफ वर्ष 2022 में भी एक केस दर्ज हुआ था. उन्होंने बताया कि पकड़े गए शुक्रा राम और शशि रंजन सिन्हा का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. इन दोनों के खिलाफ पहले से ही केंदुआडीह और धनसार थाने में रंगदारी, आर्म्स एक्ट, लूटपाट जैसे लगभग 12  मामले दर्ज हैं. ये दोनों पहले भी जेल की हवा खा चुके है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement