Advertisement

धनबाद में ट्रेलर ने बाइक सवार युवक को कुचला, गुस्साए ग्रामीणों ने दिल्ली-कोलकाता हाईवे किया जाम

धनबाद के गोविंदपुर थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक घायल हो गया. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने दिल्ली-कोलकाता हाईवे को घंटों जाम कर दिया. सीसीटीवी में हादसे की पूरी घटना कैद हुई. पुलिस ने मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है.

बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत
सिथुन मोदक
  • धनबाद,
  • 28 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 3:33 PM IST

झारखंड के धनबाद में सड़क हादसे में एक बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. 

यह घटना गोविंदपुर थाना क्षेत्र के रतनपुर खालसा होटल के पास जीटी रोड पर हुई. मृतक बाइक सवार की पहचान 27 वर्षीय इंजमाम अंसारी के तौर पर हुई है. इंजमाम सरकारडीह गांव का रहने वाला था और मटियाला पंचायत के पूर्व मुखिया मुजाहिद अंसारी के भतीजा था.

Advertisement

सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत 

इस हादसे में बाइक पर बैठा दूसरा युवक भी गंभीर रूप से घायल हुआ. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच में जुटी है. 

घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मृतक के शव को सड़क पर रखकर दिल्ली-कोलकाता हाईवे के दोनों लेन को जाम कर दी. घंटों तक हाईवे पर यातायात बाधित रहा, ग्रामीण मुआवजे की मांग कर रहे थे. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाकर जाम हटवाया.

घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद

थाना प्रभारी एमडी रुस्तम ने कहा कि युवक की मौत ट्रेलर की चपेट में आने से हुई है. उन्होंने सरकारी प्रक्रिया के तहत मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. वहीं स्थानीय लोगों ने सड़क हादसों को रोकने और ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की.

Advertisement

ग्रामीणों ने दिल्ली-कोलकाता हाईवे किया जाम

ग्रामीणों का कहना है कि इस सड़क पर बड़ी गाड़ियों की वजह से लगातार हादसे हो रहे हैं, जिससे जान-माल का नुकसान हो रहा है. हादसे की पूरी वारदात पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जबकि दुर्घटना के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस का कहना है कि जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement