Advertisement

धनबाद: आउटसोर्सिंग कंपनी और रैयतों में हिंसक झड़प, फायरिंग और बमबाजी से इलाके में तनाव

धनबाद के मधुबन थाना क्षेत्र में हिलटॉप आउटसोर्सिंग कंपनी और रैयतों के बीच बवाल हो गया. फायरिंग और बमबाजी में बाघमारा डीएसपी समेत कई लोग घायल हुए. रैयतों का आरोप है कि कंपनी ने मुआवजा और रोजगार का वादा पूरा नहीं किया. झड़प के दौरान दोनों पक्षों ने दर्जनों राउंड गोलियां चलाईं और बम फेंके.

हिंसक झड़प में कई लोग घायल हिंसक झड़प में कई लोग घायल
सिथुन मोदक
  • धनबाद ,
  • 09 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 6:45 PM IST

धनबाद के मधुबन थाना क्षेत्र में गुरुवार को हिलटॉप आउटसोर्सिंग कंपनी के परिसर में हिंसक झड़प हुई. रैयतों और कंपनी समर्थकों के बीच हुई इस झड़प में फायरिंग और बमबाजी भी हुई. इस घटना में बाघमारा डीएसपी प्रोसत्तम कुमार सिंह समेत करीब आधा दर्जन लोग घायल हुए, जिन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इस घटना की शुरुआत उस समय हुई जब कंपनी ने गुरुवार को काम शुरू किया, जबकि रैयत इसके खिलाफ थे. रैयतों ने आरोप लगाया कि कंपनी ने मुआवजा, पुनर्वास और रोजगार का वादा पूरा किए बिना ही काम शुरू कर दिया. बुधवार को गिरिडीह सांसद सीपी चौधरी ने भी कंपनी को काम न शुरू करने की चेतावनी दी थी, लेकिन इसके बावजूद काम शुरू होने से रैयत भड़क उठे.

Advertisement

कंपनी के परिसर में हुई हिंसक झड़प 

झड़प के दौरान दोनों पक्षों ने दर्जनों राउंड गोलियां चलाईं और बम फेंके, जिससे इलाके में दहशत फैल गई. सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात को काबू में करने का प्रयास किया. 

फायरिंग और बमबाजी में कई लोग हुए घायल 

रैयतों ने कंपनी पर उनकी मांगों को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया है. प्रशासन ने दोनों पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील की है. घटना के बाद पूरे क्षेत्र में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है और स्थानीय निवासियों में डर का माहौल है. इस मामले को लेकर प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है. क्षेत्र में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement