Advertisement

खिड़की से पेट्रोल डालकर घर में लगा दी आग...परिवार की 1 महिला की मौत, 6 घायल

गिरिडीह के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के शीतलपुर में भयंकर हमले में एक महिला की मौत हो गई और 6 लोग बुरी तरह से घायल हो गए.  यहां एक घर में किसी ने खिड़की से पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी.

खिड़की से पेट्रोल डालकर घर में लगा दी आग, परिवार की 1 महिला की मौत, 6 घायल खिड़की से पेट्रोल डालकर घर में लगा दी आग, परिवार की 1 महिला की मौत, 6 घायल
सिथुन मोदक
  • गिरिडीह,
  • 27 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 2:16 PM IST

झारखंड में गिरिडीह के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के शीतलपुर में भयंकर हमले में एक महिला की मौत हो गई और 6 लोग बुरी तरह से घायल हो गए.  यहां के उमेश दास के घर में किसी ने खिड़की से पेट्रोल डालकर आग लगा दी. इसके कारण घर में जबरदस्त ब्लास्ट हुआ.हादसे में एक महिला की मौत हो गई. वहीं परिवार के 6 लोग आग की जद में आने से झुलस गए हैं. जख्मी सभी लोगों को SNMMCH में भर्ती कराया गया है. इनमें से एक महिला और पुरुष की स्थिति नाजुक बनी हुई है. जिसे रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है.

Advertisement

 उमेश दास ने बताया कि सभी रात में सोए हुए थे. इस दौरान पानी गिरने की आवाज आई. देखने पर मालूम हुआ कि वह पानी नहीं बल्कि पेट्रोल था. घर के नीचे चारों ओर भारी मात्रा में पेट्रोल फैला हुआ था. बाहर से घर का दरवाजा बंद था, इसलिए कोई भी बहार नहीं निकल सका. सोचते समझते ज्यादा वक्त नहीं हुआ था,इतने में आग लग गई. किसी ने बाहर से माचिस जलाकर फेंकी थी. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. फिर अचानक से ब्लास्ट हुआ. 

उन्होंने आगे बताया कि ब्लास्ट के बाद घर की छत ऊपर की ओर क्षतिग्रस्त हो गई. दीवार का ईंटे टूटकर नीचे गिरी या.गांव वाले पहुंचे और फिर हमें बाहर निकाला. इस हादसे में उमेश की सास बेदानी देवी की मौत हो गई है. वहीं उनकी पत्नी सबिता देवी और ससुर टुकून रविदास और छोटा बेटा सन्नी बुरी तरह झुलस गए.

Advertisement

सबिता देवी और तुकुन रविदास को रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है. सन्नी की भी स्थिति ठीक नहीं है. वहीं एक और बेटा संदीप कुमार और बेटी लक्ष्मी कुमारी SNMMCH में भर्ती हैं, जिनका इलाज चल रहा है. उमेश दास भी बुरी तरह झुलस गए है. उमेश दास ने बताया कि उनके सास और ससुर कोलकाता में रहते हैं.शु क्रवार को ही दोनों उनके घर पहुंचे थे. सास बेदानी की मौत हो गई है.जबकि ससुर तुकुन की स्थिति नाजुक है. उन्होंने बताया कि हमारा किसी के साथ कोई विवाद नहीं है, ऐसे में ये सब किसने किया पता नहीं. मामले में पुलिस जांच में जुटी है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement