Advertisement

धनबाद रेलवे याड से एक किलोमीटर तक बिना इंजन दौड़ी ट्रेन, फिर हुई बेपटरी

कई बार अजीबोगरीब घटना घट जाती है और दूसरों के लिए परेशानी का सबब बन जाती है. धनबाद कोचिंग डिपो में खड़ी ट्रेन बिना इंजन के ही चल पड़ी. बिना इंजन के ट्रेन को चलते देख लोग भी हैरान हो गए.

बिना इंजन के चली ट्रेन के 2 डिब्बे बेपटरी भी हो गए बिना इंजन के चली ट्रेन के 2 डिब्बे बेपटरी भी हो गए
सिथुन मोदक
  • धनबाद,
  • 03 जून 2021,
  • अपडेटेड 7:13 PM IST
  • कोचिंग डिपो में एलएचबी के खड़े थे छह डिब्बे
  • हादसे से नुकसान की कोई सूचना नहींः रेलवे
  • मामले की जांच के लिए जांच समिति बनाई गई

झारखंड के धनबाद कोचिंग डिपो में एक अजीब घटना हुई. डिपो में खड़ी ट्रेन बिना इंजन के ही करीब एक किलोमीटर सरपट दौड़ गई. घटना की जानकारी मिलते ही रेल महकमे में अफरा-तफरी मच गई. गनीमत रही कि इससे कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.

कोचिंग डिपो में एलएचबी के छह डिब्बे खड़े थे जो लुढ़क गए. लगभग एक किलोमीटर आगे चले गए और दो डिब्बे पटरी से भी उतर गए. मामले की जांच के लिए इंक्वायरी कमेटी बन गई है. जांच के बाद लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

धनबाद रेलवे स्टेशन के समीप कोचिंग यार्ड में छह कोच खड़े थे. जो अचानक पुराना बाजार की ओर पटरी पर रेंगने लगी. जिसे देख स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई. परंतु गनीमत रही कि कुछ दूर जाने के बाद छह बोगियों में से दो बोगियां बे-पटरी हो गईं. जिससे सभी कोच रुक गए.

हादसे के बाद जांच में जुटी रेलवे

इस घटना को लेकर जांच कमेटी बनाई गई है. जो दुर्घटना के बाबत जांच कर रेलवे को रिपोर्ट सौंपेगी. हालांकि घटना में किसी प्रकार के जानमाल की नुकसान की सूचना नहीं है.

इसे भी क्लिक करें --- 'कोरोना से बचाने धरती पर आईं दो परियां', अफवाह पर उमड़े लोग, सोशल डिस्टेंसिंग ताक पर

सीनियर डीसीएम अखिलेश पाण्डेय ने बताया कि किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है और ना ही किसी प्रकार का कोई बाधा आई है. फिर भी जांच का आदेश दे दिया गया है.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement