Advertisement

धनबादः जंगल काटने गए BCCL के अधिकारियों पर ग्रामीणों का हमला, जान बचाकर भागे

झारखंड के धनबाद जिले के झरिया घनुवाडीह इलाके में जंगल काटने पहुंचे बीसीसीएल के अधिकारियों पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. इसके बाद अधिकारी वहां से जान बचाकर भाग निकले.

हमले के कारण अधिकारियों को वहां से भागना पड़ा. हमले के कारण अधिकारियों को वहां से भागना पड़ा.
सिथुन मोदक
  • धनबाद,
  • 27 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 11:55 PM IST
  • धनबाद के झरिया घनुवाडीह की घटना
  • पेड़ काटने पहुंचे थे BCCL के अधिकारी
  • ग्रामीणों ने अधिकारियों पर किया हमला

झारखंड के धनबाद जिले में पेड़ काटने पहुंचे बीसीसीएल (BCCL) के अधिकारियों पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. इसके बाद अधिकारियों को वहां से भागना पड़ा. ग्रामीणों का कहना है कि BCCL कोयला निकालने की जंगल की कटाई कर रही है. घटना धनबाद के झरिया घनुवाडीह इलाके की है. यहां भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (BCCL) के अधिकारी पेड़ काटने पहुंचे थे. जंगल कटवाने पहुंची टीम के साथ पहले तो अधिकारियों और ग्रामीणों के बीच नोंकझोंक हो गई. लेकिन उसके बाद ग्रामीणों ने अधिकारियों पर हमला कर दिया. अधिकारी किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भागे.

Advertisement

स्थानीय लोगों ने बताया की झरिया घनुवाडीह इलाके में 1,100 परिवारों की आबादी है और बीसीसीएल बिना पुनर्वास किए यहां पर कोयला निकालने की मंशा से जंगल की कटाई करा रही है. वन विभाग की अनुमति इनके पास नहीं है. 

ये भी पढ़ें-- छत्तीसगढ़ः 8 KM सड़क के लिए कटने हैं 2,900 पेड़, उन्हें बचाने को पेड़ों पर लगा रहे भगवान शिव की तस्वीर

स्थानीय लोगों ने बताया कि बीसीसीएल जंगल की कटाई के माध्यम से यहां अपने पैर जमाने की कोशिश कर रही है. उनको आशंका है कि धीरे-धीरे यहां रह रहे लोगों को जबरन भगा दिया जाएगा, जिसके बाद यहां बीसीसीएल कोयला का उत्खनन करेगी.

ग्रामीणों ने मांग की है कि बीसीसीएल पहले पुनर्वास की व्यवस्था करे, उसके बाद ही यहां कोई विस्तारीकरण कार्य करने की कोशिश करे. आरोप है कि बीसीसीएल साजिश कर ग्रामीणों को यहां से भगाना चाहती है. 

Advertisement

वहीं, बीसीसीएल के अधिकारियों का कहना है कि उनकी टीम एक अधिकारी के साथ सर्वे करने गई थी और यहां टीम पर हमला कर दिया गया. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement