Advertisement

आकाशीय बिजली गिरने से तीन की मौत, तीन झुलसे, पशुओं की भी हुई मौत

Jharkhand News: लोहरदगा में आसमानी बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हुई और तीन बुरी तरह से झुलस गए. जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके अलावा सेन्हा में दो और लोहरदगा के कुजरा बरवाटोली में तीन पशुओं की मौत हुई. पीड़ित परिवारों के लिए मुआवजे की मांग की जा रही है.

(प्रतीकात्मक फोटो) (प्रतीकात्मक फोटो)
सत्यजीत कुमार/सतीश शाहदेव
  • लोहरदगा,
  • 21 जून 2023,
  • अपडेटेड 2:46 PM IST

झारखंड के लोहरदगा में आसमानी बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हुई और तीन बुरी तरह से झुलस गए. जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना में 9 साल का लड़का, 14 साल की लड़की और 46 साल के शख्स की मौत हुई है. साथ ही पशुधन को भी भारी नुकसान हुआ है. सेन्हा में दो और लोहरदगा के कुजरा बरवाटोली में तीन पशुओं की मौत हुई.  

Advertisement

जानकारी के मुताबिक पेशरार प्रखंड के रोरद गांव में घर के पास आम चुनने के लिए गया बालक अंकित भगत आसमानी बिजली के चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. बालाडीह गांव में रहने वाला एक परिवार खेत में काम कर रहा था. तभी अचानाक तेज आंधी और बारिश शुरू हो गई.

आसमानी बिजली गिरने से तीन की मौत, तीन झुलसे 

परिवार खुद को बचाने के लिए एक पेड़े के नीचे खड़ा हो गया. इसी दौरान वहां आसमानी बिजली गिरी और सभी इसकी चपेट में आ गए. जिसमें 14 वर्षीया संगीता कुमारी और 46 वर्षीया बसमतिया देवी की मौत हो गई. बसमतिया के पति बुधमन खेरवार और इसी परिवार की मोनिका कुमारी घायल हुई. 

वज्रपात से तीन पशुओं की भी  मौत हुई 

एक अन्य घटना में सेन्हा प्रखंड की बंसरी गुरिया टोली में आसमानी बिजली गिरने से खेत में काम कर रही 26 वर्षीय महिला कौशल्या बाखला झुलसी. मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. सरद प्रखंड के हेसल पंचायत में मंगलवार को हुए व्रजपात से कुजरा बरवालटोली निवासी लालदेव भगत के पुत्र सूरचंद भगत की दो गायें और एक बछड़े मौत हो गई. 

Advertisement

पीड़ितों के लिए प्रशासन के लिए मुआवजे की मांग

पीड़ित किसान ने कहा कि वह गरीब है और खती कर अपना परिवार पालता है. इस साल खेती करने के लिए एक जोड़े गाय को दूध बेचने के लिए पाल रहे थे. इस घटना के बाद उनके सामने बड़ा संकट खड़ा हो गया है. उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधि से सहयोग की अपील करते हुए प्रखंड प्रशासन से मुआवजे की मांग करी है. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement