Advertisement

Jharkhand: देवघर के सदर हॉस्पिटल में चिकित्सक से मारपीट, विरोध में 19 डॉक्टरों ने दिया सामूहिक इस्तीफा

Deoghar News: देवघर के सदर अस्पताल में एक मरीज के परिजनों ने डॉक्टर कुंदन से मारपीट की. जिसके विरोध में हॉस्पिटल के 19 डॉक्टरों ने मंगलवार को सामूहिक इस्तीफा दे दिया. डॉक्टरों का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती है, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा.

डॉक्टरों का सामूहिक इस्तीफा डॉक्टरों का सामूहिक इस्तीफा
सत्यजीत कुमार
  • देवघर,
  • 18 मई 2022,
  • अपडेटेड 6:17 PM IST
  • देवघर में सभी डॉक्टर हड़ताल पर
  • आरोपी की गिरफ्तारी की कर रहे हैं मांग
  • निजी सुरक्षा के लिए शस्त्र का लाइसेंस मांगा

झारखंड के देवघर में सदर हॉस्पिटल में इलाज के दौरान डॉक्टर के साथ मारपीट की घटना के बाद 19 डॉक्टरों ने सामूहिक इस्तीफा दे दिया है. सिविल सर्जन को सौंपे गए पत्र में डॉक्टरों ने लिखा है कि अगर आरोपियों पर जल्द कार्रवाई नहीं की जाती है, तो आंदोलन को और तेज किया जायेगा. फिलहाल जिले भर के तमाम डॉक्टर हड़ताल पर चले गए हैं. डॉक्टरों का कहना है कि हमला करने वाले लोग झारखंड मुक्ति मोर्चा से जुड़े हैं. झारखंड आईएमए के सेक्रेटरी डॉ. प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि आरोपियों पर अगर कार्रवाई नहीं की जाती है, तो राज्य भर के डॉक्टर हड़ताल पर जाएंगे.

Advertisement

दरअसल, देवघर के सदर अस्पताल में 17 मई को एक एक्सीडेंटल मरीज को पीसीआर वैन लेकर आई थी. जिसके बाद ऑन ड्यूटी डॉक्टर कुंदन कुमार ने उसका इलाज शुरू किया. इलाज के दौरान डॉक्टर कुछ लाने के लिए ड्रेसिंग रूम गए. इसी बीच मरीज के साथ आए परिजनों ने हल्ला करना शुरू कर दिया. इलाज में लापरवाही करने का आरोप लगाते हुए डॉक्टर के साथ धक्कामुक्की और मारपीट की.

ऐसे में डॉक्टरों ने आपात बैठक बुलाई. बैठक में निर्णय लिया गया कि जब तक सभी पांच नामजद की गिरफ्तारी नहीं होती है, तब तक सभी डॉक्टर इमरजेंसी सेवा के साथ ओपीडी सेवा को बंद रखेंगे. साथ ही 19 डॉक्टरों ने सामूहिक इस्तीफा भी दे दिया.  

झारखंड आईएमए के सेक्रेटरी डॉ. प्रदीप कुमार ने कहा कि आरोपियों पर अगर कार्रवाई नहीं की जाती है तो राज्यभर के डॉक्टर हड़ताल पर जाएंगे. फिलहाल देवघर में कोई भी डॉक्टर इलाज नहीं कर रहे हैं. पुलिस ने दो व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन अभी भी डॉक्टर गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए हैं. डॉक्टर 24 घंटे तक चार पुलिसकर्मी की ड्यूटी देवघर सदर अस्पताल में लगाने की मांग कर रहे हैं. साथ ही अस्पताल में निजी सुरक्षा के लिए शस्त्र का लाइसेंस मांग रहे हैं.

Advertisement

(शैलेंद्र मिश्रा के इनपुट के साथ)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement