Advertisement

न्यू ईयर पार्टी के बाद सुबह रूम में मिला लड़की का शव, बॉयफ्रेंड पर हत्या का आरोप

झारखंड के दुमका में न्यू ईयर की पार्टी करने के बाद सुबह एक लड़की का शव कमरे से मिला है. पुलिस का कहना है कि लड़की के बॉयफ्रेंड ने उसके साथ मारपीट की थी. लड़की के परिजनों ने एक युवक पर हत्या का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस इस घटना की जांच में जुटी है.

घटना के बाद जांच करती पुलिस. घटना के बाद जांच करती पुलिस.
aajtak.in
  • दुमका,
  • 03 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 8:24 AM IST

झारखंड के दुमका में न्यू ईयर पार्टी के बाद सुबह एक लड़की का शव कमरे में मिला. इस मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. इस मामले में लड़की के बॉयफ्रेंड पर हत्या का आरोप लगा है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.

जानकारी के अनुसार, दुमका के काठीकुंड के चंद्रपुरा की 33 वर्षीय छात्रा बांधपाड़ा मोहल्ले में किराए पर रहती थी. एक जनवरी की रात वह अपने दोस्त मो. अख्तर उर्फ चीकू के साथ न्यू ईयर पार्टी सेलिब्रेट कर रही थी. इसके बाद सुबह उसका शव बेड के नीचे पड़ा मिला.

Advertisement

जब छात्रा की फ्रेंड ने उसे पड़ा देखा तो उसने उसके बॉयफ्रेंड मो. अख्तर से सवाल किया. इस पर अख्तर ने कहा कि रात में ज्यादा पीने से उसकी तबीयत खराब हो गई है. इसी वजह से नीचे पड़ी है. यह कहकर अख्तर वहां से चला गया.

वहीं जब सहेली ने छात्रा को उठाने की कोशिश की तो उसके शरीर में कोई हलचल नहीं थी. उसकी मौत हो चुकी थी. यह देख उसके होश उड़ गए. इसके बाद उसने तत्काल इस बात की जानकारी पुलिस और मृतका के परिजनों को दी. खबर मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और फॉरेन्सिक टीम के साथ जांच शुरू की. पुलिस ने कमरे से शराब का ग्लास बरामद किया है. पुलिस ने कई फिंगर प्रिंट भी लिए हैं.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

घटना को लेकर पुलिस ने क्या कहा?

Advertisement

पुलिस का कहना है कि इस घटना से पहले दो अन्य युवकों के साथ छात्रा ने पार्टी की थी. इसके बाद वहां मो. अख्तर उर्फ चीकू पहुंचा. अन्य युवकों के साथ पार्टी करने की बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ. झगडे़ के बाद मो. अख्तर ने छात्रा के साथ पार्टी की. इसके बाद सुबह 8:30 बजे मो. अख्तर ने रूम का गेट खोला तो छात्रा का शव बेड से नीचे पड़ा था.

दुमका के एसपी पीतांबर सिंह खेरवार के अनुसार, इस मामले में छात्रा और उसके प्रेमी सहित चार युवकों को हिरासत में लिया गया है. छात्रा की मौत को लेकर मिस्ट्री और उसके साथ सेक्सुअल असॉल्ट होने का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट से चल पाएगा.

छात्रा की सहेली ने क्या बताया?

मृतका की सहेली ने पुलिस को बताया कि छात्रा के साथ रात में उसका बॉयफ्रेंड न्यू ईयर पार्टी के लिए आया था. इससे पूर्व दो युवक वहां पहले से पार्टी कर रहे थे, लेकिन चीकू के आते ही वो लोग चले गए. इसके बाद दोनों के बीच झगड़ा हुआ. चीकू ने छात्रा के साथ मारपीट कर दी. उसके बाद सुबह छात्रा का शव बेड के नीचे पड़ा मिला.

छात्रा के पिता ने कहा- शव पर चोट से लगा कि हत्या की गई है

Advertisement

मृतका के पिता ने कहा कि चार बहनों और दो भाइयों में छात्रा सबसे छोटी थी. वह B.ED कर रही थी. उसका सपना टीचर बनने का था. पढ़ाई के लिए काठीकुण्ड प्रखंड के चंद्रपुरा गांव से दुमका पहुंची थी, लेकिन आज उसका शव मिला. छात्रा के पिता ने कहा कि शव पर चोट के निशान देखकर ऐसा लगा कि उसकी हत्या कर दी गई है. पुलिस न्याय दिलाए.

फ्लावर डेकोरेशन का काम करता है आरोपी

वहां आरोपी चीकू शहर के श्री राम पाड़ा मोहल्ले में रहता है. वह फ्लावर डेकोरेशन का काम करता है. इसी दौरान उसकी दोस्ती छात्रा से हुई थी. छात्रा ने घटना के दो दिन पहले बगल के मकान में किराए पर एक रूम बुक किया था, जहां उसने अपना समान रखा, लेकिन एक जनवरी के बाद रहने की बात कही थी. इसी बीच बगल के मकान में एक जनवरी को सहेली के यहां पहुंची और उसके रूम की चाबी लेकर पार्टी करने लगी. दो जनवरी की सुबह वह मृत हालत में मिली. (रिपोर्टः मृत्युंजय)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement