Advertisement

Who is Ankita Singh: पुलिस ऑफिसर बनना चाहती थी, ट्यूशन पढ़ाकर चलाती थी घर... शाहरुख पर जिंदा जलाने का आरोप

झारखंड के दुमका में एक मनचले युवक ने 17 साल की बारहवीं की छात्रा को जिंदा जला दिया. 17 साल की अंकिता सिंह गर्ल्स हाई स्कूल में 12वीं में पढ़ती थी. खर्च चलाने के लिए ट्यूशन पढ़ाती थी और हर महीने एक हजार रुपये कमाती थी. अंकिता बड़ी होकर पुलिस ऑफिसर बनना चाहती थी. अंकिता को जलाने का आरोप शाहरुख पर है.

अंकिता सिंह (फाइल फोटो) अंकिता सिंह (फाइल फोटो)
सत्यजीत कुमार
  • रांची,
  • 29 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 5:22 PM IST

झारखंड के दुमका में एक मनचले युवक ने 17 साल की बारहवीं की छात्रा को जिंदा जला दिया. पांच दिन बाद रांची में छात्रा की मौत हो गई. छात्रा की मौत पर हिन्दू संगठन 'लव जिहाद' का आरोप लगा रहे हैं. बढ़ते दबाव के बीच झारखंड सरकार ने गुनहगार को सजा दिलाने के लिए स्पीडी ट्रायल का आश्वासन दिया है.

17 साल की अंकिता सिंह गर्ल्स हाई स्कूल में 12वीं में पढ़ती थी. खर्च चलाने के लिए ट्यूशन पढ़ाती थी और हर महीने एक हजार रुपये कमाती थी. अंकिता बड़ी होकर पुलिस ऑफिसर बनना चाहती थी. अंकिता के पिता की आमदनी रोजाना 200 रुपये थी. अंकिता के मां की कैंसर से मौत हो चुकी है. उनके इलाज में ही परिवार को सारी जमीनें, संपत्ति बेचनी पड़ी.

Advertisement

अंकिता का छोटा भाई छठी कक्षा में है. वह दुमका में परिवार के साथ 2 कमरों के घर में रहती थी. जिस बच्ची ने बचपन में ही अपनी मां को खो दिया था, उस बच्ची को एक वहशी दरिंदे ने घर के अंदर ही ज़िंदा जलाकर मार डाला. आइए अंकिता सिंह को जलाने की वारदात को सिलसिलेवार तरीके से समझते हैं.

22 अगस्त 2022- अंकिता को आरोपी शाहरुख का रात 9 बजे फोन आया. शाहरुख ने फोन पर उससे बात करने और उसके कॉल का जवाब देने को कहा. अंकिता ने इनकार कर दिया. इसके बाद शाहरुख ने उसे धमकी दी.

23 अगस्त 2022- सुबह 4 बजे शाहरुख अंकिता के घर पहुंचा. खिड़की के रास्ते अंकिता के रूम में गया और अंकिता पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. खुद को जलता देख अंकिता रूम के बाहर आई और एक बाल्टी से अपने ऊपर पानी डाला, लेकिन आग नहीं बुझी. घर में उसके पिता, छोटा भाई, दादा और दादी मौजूद थे. कंबल के जरिए आग बुझाया गया.

Advertisement

23 अगस्त 2022- अंकिता को दुमका मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था.

23 अगस्त 2022- मजिस्ट्रेट के सामने अंकिता का बयान दर्ज किया गया.

23 अगस्त 2022- अंकिता के बयान के बाद पुलिस ने शाहरुख की तलाश शुरू की. उसके परिजनों को उठाया गया. इसके बाद शाहरुख ने सरेंडर कर दिया. 

24 अगस्त 2022- अंकिता की तबीयत बिगड़ने पर डॉक्टर ने कहा कि वह 90% जल चुकी है, उसे रांची रिम्स अस्पताल रेफर किया जा रहा है.

28 अगस्त 2022- रांची के रिम्स में इलाज के दौरान अंकिता की जलने से मौत हो गई.

28 अगस्त 2022- दुमका, देवघर, लातेहार और अन्य जिलों में विरोध प्रदर्शन. डीसी, एसपी व पुलिस का सड़कों पर मार्च.

29 अगस्त 2022- अंकिता का अंतिम संस्कार किया गया.

पांचवीं तक पढ़ा है शाहरुख, ड्रग्स लेता था

अंकिता को जलाकर मार डालने वाले शाहरुख की उम्र 23 साल है और वह पांचवी तक ही पढ़ा है. शाहरुख, दुमका की एक कॉलोनी में रहता है. वह मजदूरी करता था. पिछले एक-डेढ़ साल से अंकिता का पीछा करता था. वह ड्रग्स भी लेता था. वारदात की रात को शाहरुक के साथ उसका एक दोस्त छोटू भी था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement