Advertisement

झारखंडः विधायक बसंत सोरेन ने क्यों कहा- घर से ज्यादा सड़क पर रहता हूं

अपने बेबाक बयानों के लिए प्रसिद्ध दुमका के विधायक बसंत सोरेन ने शिलान्यास कार्यक्रम के बाद ठेकेदार को चेतावनी देते हुए कहा कि निर्माण में गुणवत्ता का खयाल रखें.

बसंत सोरेन बसंत सोरेन
सत्यजीत कुमार
  • रांची,
  • 22 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 5:28 PM IST
  • सड़कों के शिलान्यास कार्यक्रम में बोले बसंत सोरेन
  • ठेकेदारों को दी गुणवत्ता का ध्यान रखने की हिदायत

झारखंड में बरसात के मौसम के बाद सड़कें खस्ताहाल हो गई हैं. सड़कों पर गिट्टी उखड़ गई है तो कई जगह सड़कें गड्ढे में तब्दील हो गई है तो कई रास्तों पर पैदल चलना भी दुश्वार हो गया है. इन सबके बीच अब झारखंड सरकार की ओर से सड़कों की मरम्मत, पुनर्निर्माण का कार्य भी शुरू करा दिया गया है. झारखंड के दुमका में भी विधायक बसंत सोरेन ने सड़कों के निर्माण का शिलान्यास किया.

Advertisement

अपने बेबाक बयानों के लिए प्रसिद्ध दुमका के विधायक बसंत सोरेन ने शिलान्यास कार्यक्रम के बाद ठेकेदार को चेतावनी देते हुए कहा कि सड़क के निर्माण में गुणवत्ता का खयाल रखें. उन्होंने कहा कि कहीं ऐसा न हो कि एक-दो महीने में सड़क की हालत फिर पहले जैसी हो जाए. बसंत सोरेन ने संवेदक को चेतावनी देने वाले लहजे में कहा कि वे घर से ज्यादा सड़कों पर रहते है.

दरअसल, पथ निर्माण विभाग की ओर से डीसी चौक और फूलों झानो रोड की मरम्मत के साथ ही दुधानी चौक से सिद्धो कान्हू महाविद्यालय तक विशेष मरम्मत का कार्य 2 करोड़ 2 लाख रुपये की लागत से किया जाना है. इसका टेंडर भी हो चुका है और कार्य भी शुरू होना है. शिलान्यास समारोह में स्थानीय विधायक बसंत मुख्य अथिति भी थे.

Advertisement

उन्होंने शिलान्यास समारोह के भाषण के दौरान कहा कि योजना का चयन कर फिर अनुसंशा कराकर लाना एक मुश्किल प्रक्रिया है. फिलवक्त शहर की सड़को की स्थिति बारिश के बाद काफी खराब हो गई है. ऐसे में अगर संवेदक सड़क के निर्माण की गुणवत्ता पर ध्यान नहीं देंगे तो सड़कों की स्थिति नहीं सुधरेगी. इस दौरान पथ निर्माण विभाग के अधिकारी, जिले के डीसी, एसपी, डीडीसी के साथ ही कई जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement