Advertisement

एक्सीडेंट और सड़क पर बिखरीं मछलियां... हादसे के बाद पुलिस पर क्यों गिरी गाज?

गिरिडीह के डुमरी थाना क्षेत्र में मछली लदी एक पिक-अप वैन को जब्त करने, चालक से घूस मांगने और मछली लूटने के आरोप में एसपी ने कार्रवाई की है. उन्होंने मामले में डुमरी थाना प्रभारी एवं आरक्षी को निलंबित कर दिया है. दरअसल, डुमरी थाना प्रभारी एवं आरक्षी पर मछली लदी एक पिक-अप वैन को जब्त करने, चालक से घूस मांगने और मछली लूटने का आरोप लगा है.

प्रतीकात्मक तस्वीर. प्रतीकात्मक तस्वीर.
सत्यजीत कुमार
  • गिरिडीह,
  • 29 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 12:39 PM IST

झारखंड के गिरिडीह में मछली लदी एक पिक-अप वैन रोड पर पलट गई. बताया जा रहा है कि इसके बाद फिश लूट ली गईं. आरोप है कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने वाहन जब्त कर लिया और चालक से घूस मांगी. डुमरी थाना प्रभारी एवं आरक्षी को निलंबित किया गया है. गिरिडीह एसपी के आदेश पर यह कार्रवाई की गई है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, बिहार के मोतीहारी जिले के हरसिद्ध निवासी जितेन्द्र यादव ने एसपी से शिकायत कर कहा है कि वह 26 जनवरी को बंगाल से 10 क्विंटल मछली लोड कर मोतीहारी जा रहा था. 

27 जनवरी की सुबह जब वह कुलगो टोल प्लाजा को पार कर रहा था, उसी दौरान एक ट्रक से बचने के चक्कर में उसका पिक-अप वाहन पलट गया. इससे कुछ मछलियां सड़क पर बिखर गईं.

आरोप है कि लगभग दो क्विंटल मछलियाें को मौके पर लोगों ने लूट लिया. इस मामले की जानकारी पुलिस को दी. 

सूचना पर कुछ देर बाद डुमरी पुलिस मौके पर पहुंची और मछली लदे वाहन को थाने ले गई. उसमें कुछ मछलियां भी थीं.

'वाहन छोड़ने के लिए मांगे गए 10 हजार रुपए'

 जितेंद्र ने बताया कि उसने पुलिस से कहा कि इन मछलियों को दूसरे वाहन से ले जाते हैं, लेकिन उन्होंने नहीं सुनी. इसके बाद जब गाड़ी छुड़वाने थाने पहुंचे तो देखा कि उसमें से सभी मछलियां गायब  थीं. आरोप है कि पुलिस ने वाहन छोड़ने की एवज में 10 हजार रुपए की डिमांड की.

Advertisement

अकाउंट नंबर पर भेजे थे 6 हजार रुपए

जितेन्द्र यादव का कहना है कि जब रुपए नहीं होने की बात कही तो एक खाता नंबर देकर रुपए भेजने की बात कही. 

जितेंद्र ने कहा कि इसके बाद उस अकाउंट नंबर पर Phone Pay से 6 हजार रुपए भेज दिए, लेकिन थाना प्रभारी ने और रुपए की मांग कर दी. इसी के साथ धमकी दी कि यदि रुयए नहीं दिए तो वाहन नहीं छोड़ा जाएगा. उन्होंने मुझे और खलासी को गाली गलौज करते थाने से भगा दिया.''

एसपी ने थाना प्रभारी को किया निलंबित

वहीं इस मामले में थाना प्रभारी गोपाल कुमार महतो ने कहा कि आरोप निराधार हैं. पुलिस जब वहां पहुंची तो एक भी मछली नहीं थी. न ही हमने उनसे कोई रुपए मांगे हैं. 

यह मामला संज्ञान में आया तो गिरिडीह एसपी अमित रेणु ने आरोपों को गंभीरता से लिया और डुमरी थाना प्रभारी एवं आरक्षी को निलंबित कर दिया. मामले में आगामी कार्रवाई जारी है.

(गिरिडीह से सूरज सिन्हा की रिपोर्ट)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement