Advertisement

झारखंड: दुर्गा पूजा पर कोरोना का साया, सिर्फ 4 फीट की ही मूर्तियां बनाने का आदेश

झारखंड के औद्योगिक नगरी जमशेदपुर में दुर्गा पूजा बड़े ही धूमधाम से मनाई जाती है लेकिन वहां प्रशासन के इस आदेश के बाद मूर्ति बनाने वाले कलाकार बेहद परेशना हो गए हैं.

दुर्गा पूजा में सिर्फ चार फीट की मूर्ति दुर्गा पूजा में सिर्फ चार फीट की मूर्ति
aajtak.in
  • जमशेदपुर,
  • 07 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 4:09 PM IST
  • दुर्गा पूजा पर कोरोना का साया
  • झारखंड में सिर्फ 4 फीट की ही मूर्ति बनाने का आदेश

पूरा देश इस समय कोरोना वायरस महामारी से लड़ रहा है और इसी दौरान त्योहारों का समय भी आ गया है. नवरात्र और दशहरा देश के प्रमुख त्योहार हैं, इसलिए राज्य सरकारें महामारी के इस दौर में त्योहारों को लेकर गाइडलाइंस जारी कर रही है. इसी क्रम में झारखंड सरकार ने आदेश जारी किया है कि इस बार देवी दुर्गा के प्रतिमा की ऊंचाई 4 फीट से ज्यादा नहीं होगी.

Advertisement

झारखंड के औद्योगिक नगरी जमशेदपुर में दुर्गा पूजा बड़े ही धूमधाम से मनाई जाती है लेकिन वहां प्रशासन के इस आदेश के बाद मूर्ति बनाने वाले कलाकार बेहद परेशना हो गए हैं.

मूर्ति बनाने वाले कलाकारों के मुताबिक हर साल 8 फीट से लेकर 15 फीट तक की मूर्ति बनती थी और इनकी कीमत 15 हजार से लेकर एक लाख रुपये तक होती थी. 

हालांकि जमशेदपुर में सरकार के आदेश के बाद जो इस बार मूर्तियां बनाई जा रही हैं वो सभी सिर्फ चार फीट की ही हैं और इनकी कीमत 4 हजार से लेकर 15 हजार रुपये तक होगी. कलाकारों को इससे आर्थिक नुकसान होने का डर सता रहा है.

सरकार के फैसले से अब मूर्ति कलाकार काफी परेशान हैं लेकिन वो नियम को मानने के लिए भी बाध्य हैं. यही वजह है कि इस बार हर मूर्ति कारीगर सिर्फ चार फीट की ही प्रतिमा बना रहा है.

Advertisement

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement