Advertisement

झारखंड: लड़की की हत्या में पिता और दो भाई गिरफ्तार, ऑनर किलिंग का शक

झारखंड के कोडरमा में एक लड़की की हत्या के मामले में उसके पिता और दो भाइयों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस को ऑनर किलिंग का शक है. जानकारी के मुताबिक लड़की पास के ही किसी लड़के से बातचीत करती थी जो उसके पिता और भाई को पसंद नहीं था. इसके बाद तीनों ने मिलकर उसकी जान ले ली.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • कोडरमा,
  • 14 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 10:01 PM IST

झारखंड के कोडरमा जिले में एक पिता और दो भाइयों ने मिलकर लड़की की हत्या कर दी. पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है और शुरुआती जांच में सामने आया है कि ये ऑनर किलिंग का मामला हो सकता है. पुलिस के अनुसार, परिवार को इस बात पर आपत्ति थी कि लड़की गांव के एक लड़के से बातचीत करती थी.

Advertisement

कैसे हुआ हत्या का खुलासा?

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक 5 फरवरी को परिवार ने बेटी के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद पुलिस को 12 फरवरी को पंचखेरो नदी के किनारे रेत के नीचे एक सिर कटा शव मिला. जब पुलिस ने परिवार से शव की पहचान करने को कहा, तो उन्होंने इनकार कर दिया. शक होने पर पुलिस ने परिवार से पूछताछ की और अलग-अलग बयान लिए, जो मेल नहीं खा रहा था.

कैसे की गई हत्या?

पुलिस के अनुसार, 2 फरवरी को लड़की के 20 साल के भाई ने उसे फोन पर एक लड़के से बात करते हुए देख लिया था. गुस्से में आकर उसने बहन का गला घोंटकर हत्या कर दी. हत्या के वक्त घर में सिर्फ दोनों भाई-बहन मौजूद थे.
 
हत्या के बाद शव को घर के सेप्टिक टैंक में छिपा दिया गया. 8 दिनों तक शव वहीं रखा रहा, लेकिन बदबू आने के डर से उसे निकालकर ठिकाने लगाने की योजना बनाई. लड़की के पिता और भाइयों ने शव को बोरे में डाला, साइकिल पर रखकर नदी के किनारे ले गए और उसे रेत में दफना दिया. हत्या छिपाने के लिए कुल्हाड़ी से लड़की का सिर धड़ से अलग कर दिया.

Advertisement

सेप्टिक टैंक की तलाशी के दौरान लड़की के बाल मिले. इसके बाद सख्त पूछताछ में परिवार ने अपराध स्वीकार कर लिया. गुरुवार को पुलिस ने पिता और दोनों बेटों को गिरफ्तार कर लिया. शव ठिकाने लगाने में इस्तेमाल की गई साइकिल और कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली गई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement