Advertisement

गोड्डा में वोट बहिष्कार की चेतावनी, शैलेंद्र भगत हत्याकांड में प्रशासन को 8 दिनों का अल्टीमेटम

एक और जहां चुनाव आयोग वोट की प्रतिशतता बढ़ाने में लाखों रुपये पानी की तरह बहा रहा है. वहीं प्रशासन की नाकामियों से खिन्न होकर पोड़ैयाहाट के हजारों ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार की चेतावनी दे दी है. यहां एक व्यवसायी हत्याकांड मामले में आरोपियों को पकड़ने में हो रही देरी को लेकर पुलिस प्रशासन पर कई आरोप लगाए और वोट बहिष्कार का ऐलान कर दिया.

वोट बहिष्कार की चेतावनी को लेकर प्रदर्शन वोट बहिष्कार की चेतावनी को लेकर प्रदर्शन
संतोष भगत
  • गोड्डा,
  • 15 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 1:57 PM IST

Loksabha Election 2024: झारखंड के गोड्डा लोकसभा क्षेत्र के पोड़ैयाहाट में एक स्थानीय विवाह भवन में शनिवार को सैकड़ों प्रबुद्ध नागरिकों ने एक आपात बैठक की. इस दौरान और पुलिस प्रशासन पर काफी गंभीर आरोप लगाए गए. साथ ही लोगों ने वोट बहिष्कार करने का भी ऐलान कर दिया. 

मिली जानकारी के अनुसार शहर के व्यवसायी और भाजपा समर्थक शैलेंद्र भगत के हत्यारों को पकड़ने में हो रही देरी पर लोगों ने रोष जताया. पोड़ैयाहाट मुख्य बाजार में बदमाशों की बढ़ती गतिविधियों को देखते हुए खराब पड़े सीसीटीवी को ठीक कराने के साथ साथ अन्य जगहों पर भी सीसीटीवी लगाने की मांग की है.

Advertisement

प्रशासन को आठ दिनों का अल्टीमेटम
बताते चलें कि विगत चार अप्रैल को थाना से महज कुछ दूरी पर शैलेंद्र को सरे शाम गोलियों से भून दिया गया था. बैठक में मुखिया, प्रमुख, जिला परिषद सदस्य के साथ-साथ सभी दलों के राजनीतिक कार्यकर्ता भी मौजूद थे. बैठक में सीधे सीधे आठ दिनों का अल्टीमेटम दिया गया है. अन्यथा पूर्ण रूप से चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दे गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement