Advertisement

झारखंड: 12 घंटे में हाथी ने ली चार लोगों की जान, डर से शव लेने भी नहीं जा रहे ग्रामीण

झारखंड के लोहरदगा में एक जंगली हाथी ने महज 12 घंटे के भीतर चार लोगोंं की जान ले ली. हाथी के हमले से ग्रामीण इस कदर डरे हुए हैं कि वो मृतकों का शव लेने भी नहीं जा रहे हैं. हाथी ने महिलाओं पर उस वक्त हमला किया जब वो शौच के लिए जा रही थीं.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
सत्यजीत कुमार
  • लोहरदगा,
  • 20 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 2:59 PM IST

झारखंड के लोहरदगा में एक जंगली हाथी ने महज 12 घंटे में 4 लोगों की जान ले ली है. मृतकों में तीन महिलाएं शामिल हैं. घटना सोमवार की सुबह करीब साढ़े 4 बजे की है.  भंडरा प्रखंड मुख्यालय के निकट कशपुर गांव में एक हाथी ने लोगों पर हमला कर दिया जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई.

लोगों में हाथी को लेकर इस कदर डर है कि गांव में उसकी मौजूदगी के कारण लोग शव लेने के लिए भी नहीं जा पा रहे हैं. हाथी के हमले में मरने वालों में 28 साल की झालो उरांव, 20 साल की नेहा देवी, और 65 साल के  लाल मोहन महतो शामिल हैं.

Advertisement

ग्रामीणों ने बताया कि सभी शौच के लिए सुबह-सुबह निकली थीं, इसी दौरान हाथी ने सबको अपनी चपेट में ले लिया जिसमें उनकी मौत हो गई. बता दें कि लोहरदगा के कुडू में रविवार को भी 11 हाथियों के झुंड ने एक महिला को मार डाला था. 12 घंटे में हाथियों ने चार लोगों को अपना शिकार बनाया है.

इससे पहले रविवार को लातेहार जिले के बालूमठ ब्लॉक में हाथी ने एक महिला की जान ले ली थी. मसियातू गांव में जंगली हाथी ने महिला को पटक कर मार दिया था. महिला के पीठ पर उसका चार साल का बेटा भी मौजूद था. 

बच्चे की रोने की आवाज सुन कर हाथी ने उसे छोड़ दिया और जंगल की ओर भाग निकला.  घटना के बाद से पूरे गांव में सनसनी फैली गई थी. ग्रामीणों को डर है कि कहीं फिर से हाथी हमला न कर दे.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement