Advertisement

जंगली हाथी ने पटक-पटककर पति-पत्नी की ले ली जान, ग्रामीणों ने की मार डालने की मांग

झारखंड के जामताड़ा में एक जंगली हाथी ने खेत जा रहे पति-पत्नी की जान ले ली. पत्नी को बचाने के लिए बीच में आए पति को भी जान से हाथ धोना पड़ा. वहीं, ग्रामीणों ने हाथी को मार डालने की मांग कर दी है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
देवाशीष भारती
  • रांची,
  • 20 जून 2021,
  • अपडेटेड 7:12 PM IST
  • हाथी ने पति-पत्नी की ली जान
  • ग्रामीणों ने की हाथी को मारने की मांग
  • घटना के बाद ग्रामीण हुए आक्रोशित

झारखंड के जामताड़ा जिले में एक जंगली हाथी ने पटक-पटककर पति-पत्नी की जान ले ली. दोनों सुबह अपने खेतों को जा रहे थे, जिस समय यह घटना घटी. पत्नी को हाथी से बचाने के लिए पति की भी जान चली गई. मृतक जिया पावरिया और उसकी पत्नी धानमूनी टूडू जामताड़ा जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र के मालडीहा गांव के रहने वाले थे. 

Advertisement

इस हृदय विदारक घटना के बाद अब परिवार में सिर्फ बच्चे रह गए हैं, जिनका रो-रो कर बुरा हाल है. घटना के बाद ग्रामीण काफी आक्रोशित हो गए और मौके पर पहुंचे कुंडहित फॉरेस्ट रेंज की रेंजर प्रतिमा कुमारी को बंधक बना लिया. ग्रामीण मांग करने लगे कि हाथी को मार डालने दिया जाए.

दरअसल, इलाके में लगातार हाथियों का उत्पात बढ़ता जा रहा है. अब तक हाथियों ने दर्जनों लोगों की जान ले ली है. दो और लोगों की जान जाने की वजह से ग्रामीणों के सब्र का बांध टूट गया.

घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और काफी समझाने-बुझाने के बाद रेंजर को ग्रामीणों के चंगुल से मुक्त कराया जा सका. घटना को लेकर जामताड़ा के डीएफओ अजीत बांकर ने बताया कि झुंड से बिछड़ने के कारण हाथी आक्रामक हो गया. ग्रामीणों को हाथी से दूर रहने की सलाह दी गई है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि हाथी को भगाने के लिए जिन टीमों को लगाया गया है उनकी देखरेख में हाथी को जंगलों में भगा दिया जाएगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement