Advertisement

Ranchi: बदमाशों ने कार सवार युवक पर दागी गोलियां, पीड़ित की पत्नी ने अपने पिता पर ही लगाए आरोप

Ranchi News: महिला ने अपने पिता पर ही हमला करने का आरोप लगाया है. आरोप है कि पिता उनके विवाह से खुश नहीं हैं, इसलिए उन्होंने पति पर गोली चलवाईं.

कार पर फायरिंग के बाद थाने में शिकायत दर्ज करवाती महिला. कार पर फायरिंग के बाद थाने में शिकायत दर्ज करवाती महिला.
सत्यजीत कुमार
  • रांची,
  • 24 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:19 AM IST
  • रांची में दिन दहाड़े फायरिंग
  • कार सवार दंपती पर हमला

झारखंड की राजधानी रांची में सदाबहार चौक स्थित लाल साहब कंपाउंड के नजदीक बदमाशों ने बुधवार को फिल्मी स्टाइल में गोलियां चलाईं. बाइक सवार बदमाशों ने काले रंग की फोर्ड इंडीवर गाड़ी पर फायरिंग की. इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. वहीं कुछ देर बाद कार सवार भी मौके से भाग निकला. गोली चलने से इलाके में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया. गनीमत रही कि इस वारदात में कोई हताहत नहीं हुआ. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, नगड़ी निवासी राहुल अपनी पत्नी और दो रिश्तेदारों के साथ अपनी फॉर्च्यूनर कार से चटकपुर जा रहे थे. इसी दौरान सदाबहार चौके के नजदीक हवा भराने के लिए कार चालक ने जैसे ही गाड़ी रोकी, उसी दौरान पीछे से आए पल्सर बाइक सवार दो बदमाशों ने कार में बैठे राहुल और उनकी पत्नी यामिनी को निशाना बनाते हुए फायरिंग कर दी. एक के बाद एक कुल 3 गोलियां मारी गईं. हालांकि, इस हमले में सभी लोग सुरक्षित बच गए.

गोली चलने से कार सवार लोग दहशत में आ गए. जब तक वह लोग कुछ समझ पाते तब तक हमलावर मौके से फरार हो गए. पीड़ित दंपती घटना के बाद नामकुम थाना पहुंचे. पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी. अब पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी. घटनास्थल के आसपास के CCTV फुटेज से अपराधियों की पहचान करने की कोशिश हो रही है. वहीं, मौके पर पहुंची नामकुम थाना पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा बरमाद किया है.  

Advertisement

कार सवार महिला यामिनी ने आरोप लगाया है और शक जताया कि उनके पिता ने ही उसके पति राहुल पर गोली चलवाई होगी, क्योंकि वह राहुल और उसकी शादी से खुश नहीं थे. 

हालांकि, अपराधियों ने एक बार फिर ऐसे मौके पर कानून व्यवस्था को चुनौती दी है, जब विधानसभा का बजट सत्र 25 फ़रवरी से शुरू होना है. ऐसे में सरकार पर विपक्ष को निशाना साधने के एक और मौका मिल गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement