Advertisement

चारा घोटाला: लालू यादव फिर से जाएंगे जेल या रहेंगे जमानत पर? 139 करोड़ रुपये की अवैध निकासी मामले में आज सुनवाई

राजद सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव क्या एक बार फिर से जेल जाएंगे या जमानत पर बाहर रहेंगे. इसका फैसला आज होगा. चारा घोटाला में डोरंडा कोषागार से 139 करोड़ की अवैध निकासी मामले में सीबीआई की स्पेशल कोर्ट अपना फैसला सुनाएगी. पेशी के लिए लालू प्रसाद यादव रांची पहुंच चुके हैं.

लालू प्रसाद यादव (फाइल फोटो) लालू प्रसाद यादव (फाइल फोटो)
सत्यजीत कुमार
  • रांची ,
  • 15 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:38 AM IST
  • कोर्ट में पेशी के लिए लालू प्रसाद यादव रांची पहुंचे
  • चारा घोटाले के कई मामलों में मिल चुकी है जमानत

चारा घोटाला में डोरंडा कोषागार से 139 करोड़ के अवैध निकासी मामले में आज सीबीआई की स्पेशल कोर्ट अपना फैसला सुनाएगी. इसके मुख्य आरोपी राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पेशी के लिए रांची पहुंच चुके हैं.  

पूर्व में चारा घोटाले के अलग-अलग मामले में लालू यादव को हाईकोर्ट से राहत मिल चुकी है और वह जमानत पर चल रहे हैं. हालांकि निचली अदालत से उन्हें हमेशा निराशा हाथ लगी है. इधर रिम्स ने दावा किया है कि बीमार चल रहे लालू यादव को मेडिकल असिस्टेंस की ज़रूरत पड़ी तो अस्पताल पूरी तरह तैयार है. मेडिसिन विभाग के हेड उमेश प्रसाद जो लालू यादव का इलाज करते थे उनका निधन हो चुका है लेकिन वहां के PRO का कहना है कि वर्तमान  मेडिसिन हेड को अब यह जिम्मेदारी दी गई है.

Advertisement

 लालू यादव से मुलाकात करने पहुंचीं मीसा भारती

लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती रांची के स्टेट गेस्ट हाउस में ठहरे अपने पिता से मुलाकात करने पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों द्वारा पूछे गए किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया. मीसा भारती कोर्ट की सुनवाई तक पिता के साथ ही रहेंगी. 

क्या बोले लालू के वकील 

आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के रांची में वकील प्रभात कुमार ने कुछ दिन पहले  बताया था कि डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ रुपये की अवैध निकासी से जुड़ा मामला है. चारा घोटाले के सबसे बड़े आरसी 47 ए/96 के ये मामले दरसल 1990 से 1995 के बीच के हैं. लालू के स्वास्थ्य को लेकर उन्होंने बताया कि अगर सजा होती है तो स्वास्थ्य को बड़ा ग्राउंड बनाया जाएगा. लालू यादव किडनी की परेशानी से जूझ रहे हैं. उन्हें चिकित्सकों ने 24 घंटे में महज 500 मिली लीटर लिक्विड लेने के लिए कहा है.

Advertisement

अधिवक्ता प्रभात कुमार ने कहा कि अगर क्रिएटिनिन लेवल पांच से ऊपर जाता है तो उनको नियमित रूप से डायलिसिस कराना पड़ेगा. हर रोज स्वास्थ्य का अपडेट एम्स को भेजा जाता है. प्रभात कुमार को उम्मीद है कि कोर्ट considerate रहेगा. हालांकि संशय इस बात को लेकर भी है कि इसके पहले तमाम मामलों में तीन साल से ज्यादा की सजा लालू को हुई है और लोअर कोर्ट से कभी भी राहत नही मिली है.  उन्होंने बताया कि 14 फरवरी को लालू प्रसाद यादव के रांची आने की संभावना है.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement