Advertisement

झारखंड: फिर सीएम बने हेमंत ने गृह विभाग रखा अपने पास, जानिए चंपई सोरेन को मिला कौन सा मंत्रालय?

हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद चम्पई सोरेन को झारखंड का मुख्यमंत्री बनाया गया था, इस पद पर वे पांच महीने तक रहे. हेमंत सोरेन के जेल से जमानत पर बाहर आने के बाद उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.

aajtak.in
  • रांची,
  • 09 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 2:22 PM IST

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चम्पई सोरेन को नव गठित हेमंत सोरेन की सरकार में नई जिम्मेदारी दी गई है. नई सरकार में उन्हें जल संसाधन विभाग के साथ ही उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग का मंत्री बनाया गया है. बता दें कि चंपई सोरेन ने हेमंत सोरेन के जेल से निकलकर आने के बाद इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद झारखंड में हेमंत सोरेन ने नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी 

Advertisement

चम्पई सोरेन मिले दो विभाग
हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद चम्पई सोरेन को झारखंड का मुख्यमंत्री बनाया गया था, इस पद पर वे पांच महीने तक रहे. हाल ही में हेमंत सोरेन ने जेल से रिहा होने के बाद एक बार फिर मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी संभाल ली है. जिसके बाद उनकी कैबिनेट में चम्पाई सोरेन को जल संसाधन विभाग के साथ उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग का मंत्री बनाया गया है. इससे पहले 2019 की हेमंत सोरेन की कैबिनेट में चंपई सोरेन परिवहन, अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एंव पिछड़ा वर्ग के मंत्री थे.

अन्य मंत्रियों को मिली ये जिम्मेदारी
हेमंत सोरेन की सरकार में वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव को बनाया गया है,  वही राष्ट्रीय जनता दल के नेता सत्यानंद भोक्ता को श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग की कमान सौंपी गई है. इसके अलावा बन्नु गुप्ता को स्वास्थ्य, इरफान अंसारी को ग्रामीण विकास, मिथिलेश कुमार ठाकुर को पेयजल एंव स्वच्छता विभाग है. हेमंत सोरेन के मंत्रिमंडल में उनके अलावा कुल 11 मंत्री हैं.  गृह मंत्रालय को मुख्यमंत्री ने अपने पास ही रखा है.

Advertisement

इससे पहले विधानसभा के विशेष सत्र में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विश्वास मत हासिल कर लिया. 81 सदस्यों वाली झारखंड विधानसभा में हेमंत सोरेन को 45 विधायकों का समर्थन हासिल है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement