Advertisement

आसमान से गिरी बिजली, चार बच्चों की मौत, एक बच्ची घायल

झारखंड के गांव में चार बच्चों की मौत आसमानी बिजली की चपेट में आने से हो गई. घटना के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है. एक बच्ची भी इस घटना में झुलस गई है.

सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.
सत्यजीत कुमार
  • साहिबगंज,
  • 30 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 6:35 PM IST

झारखंड के साहिबगंज जिले में दर्दनाक घटना हुई है. आसमानी बिजली गिरने से 4 बच्चों की मौत हो गई. जबकि एक बच्चा बुरी तरह से झुलस गया. उसके इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद से गांव में शोक पसरा हुआ है. सामने आया है कि दो बच्चे एक ही परिवार के थे. मरने वालों में एक बच्ची भी शामिल है.

Advertisement

दरअसल, घटना राधानगर थाना क्षेत्र के बाबू टोला गांव की है. गांव के रहने वाले हुमायूं शेख के तीन बच्चे 14 साल आयशा खातून, नजरुल इस्लाम (7), नास्नारा खातुन (6) घर से बाहर मौजूद थे. उनके साथ ही गांव के रहने वाले अशराफुल शेख का 6 साल का बेटा जाहिद आलम और मेहबूब आलम का 10 साल का बेटा तौकीर आलम घर से बाहर थे. 

दोपहर के वक्त गांव में मौसम में बदलाव हुआ था. इस दौरान तेज हवा चल रही थी और आसमान में बिजली कड़क रही थी. इस दौरान आसमानी बिजली इन बच्चों पर आ गिरी. नतीजतन, चार बच्चों की मौत हो गई और 6 साल की नास्नारा खातुन झुलस गई. 

यह भी पढ़ें... आसमानी बिजली ने युवक पर मारा 'झपट्टा'... सामने आया रोंगटे खड़े कर देने वाला Video

गांव में मच गई चीख-पुकार

घटना के बाद गांव में चीख-पुकार मच गई. नास्नारा को इलाज के लिए तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement