Advertisement

हजारीबाग में दम घुटने से बिहार के 4 छात्रों की मौत, रात को अंगीठी जलाकर सोए थे चारों

हजारीबाग में बिहार के रहने वाले चार युवकों की कमरे के अंदर दम घुटने से मौत हो गई. दरअसल, चारों रात को अंगीठी जलाकर सो गए थे. कोयलों से उठने वाले धुएं के कारण उनका दम घुटने से मौत हो गई. फिर पड़ोसियों को सुबह चारों की लाश मिली.

प्रतीकात्मक तस्वीर. प्रतीकात्मक तस्वीर.
aajtak.in
  • हजारीबाग,
  • 21 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 2:36 PM IST

झारखंड के हजारीबाग में चार लोगों की दम घुटने से मौत हो गई. रात को चारों कमरे से ठंड भगाने के लिए अंगीठी में कोयला जलाकर सो गए थे. लेकिन बंद कमरा होने के कारण रात को उनका कोयले के धुएं के दम घुट गया और चारों की मौत हो गई. घटना सिरशी गांव की है.

एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, मृतकों की पहचान राहुल कुमार (20), अखिलेश कुमार (21), प्रिंस कुमार (20) और अरमान अली (19) के रूप में की गई है. सभी युवक बिहार के बक्सर जिले के रहने वाले थे. वे सिरशी के एक संस्थान में कंप्यूटर कोर्स कर रहे थे. इसलिए यहीं पर किराए का कमरा लेकर रह रहे थे.

Advertisement

इन दिनों सर्दियों का मौसम है. खासकर रात को ठंड ज्यादा महसूस होती है. बुधवार को चारों लड़कों ने डिनर किया. फिर ठंड भगाने के लिए कोयला डालकर अंगीठी जलाई. उसे जला हुआ छोड़कर चारों युवक रात को सो गए. लेकिन कोयले से निकले धुएं से उनका दम घुटने लगा और नींद में ही उनकी मौत हो गई.

डिप्टी एसपी राजीव कुमार ने कहा कि युवकों के शवों का पोस्टमार्टम करवाया गया. पता चला कि उनकी मौत धुएं के कारण दम घुटने से हुई है. युवकों की मौत का पता तब चला जब उन्होंने सुबह दरवाजा नहीं खोला. जिस कारण पड़ोसियों को शक हुआ. उन्होंने दरवाजा तोड़ा तो देखा कि कमरे में चारों युवक मृत पड़े हुए हैं. बता दें, मौसम विभाग के मुताबिक, बिहार के कई जिलों सहित हजारीबाग में पिछले 10 दिनों से ठंड लगातार बढ़ रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement