Advertisement

'ऑटो पार्क करने से रोका...' दोस्त ने कर दी दोस्त की हत्या, गिरफ्तार

आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह अपार्टमेंट की पार्किंग में अपना ऑटो पार्क किया करता था. इसके लिए विद्यानंद हर बार मना करता था. शनिवार को भी उसने ऐसा ही किया. हमारे बीच विवाद हो गया था. गुस्से में आकर मैंने विद्यानंद की धारदार हथियार से हत्या कर दी.

दोस्त की हत्या करने वाला आरोपी. दोस्त की हत्या करने वाला आरोपी.
सत्यजीत कुमार
  • रांची,
  • 16 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 9:50 PM IST

झारखंड के रांची में अपार्टमेंट के गार्ड की केवल इस बात पर हत्या कर दी गई वह अपार्टमेंट की पार्किंग में अपने जानने वाले व्यक्ति को ऑटो रिक्शा पार्क करने से मना करता था. पुलिस का कहना है कि आरोपी और गार्ड का रोज का उठना-बैठना था. दोनों साथ में नशा भी किया करते थे. गुस्से में आकर गार्ड की उसके ही दोस्त ने हत्या कर दी. आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. 

Advertisement

दरअसल, मामला शहर के तुपुदाना ओपी इलाके में मौजूद बसारगढ के ओम डेवलपर्स अपार्टमेंट की है. विद्यानंद वर्मा नाम का व्यक्ति यहां पर गार्ड की नौकरी करता था. संजय मिश्रा नाम का व्यक्ति रिक्शा चलाने का काम करता था और विद्यानंद का जानने वाला था. दोनों में अच्छी दोस्ती थी. रोज का उठना-बैठना था.

धारदार हथियार से हुई थी हत्या

शनिवार देर रात विद्यानंद की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी गई. जानकारी मिलने पर तुदुपाना पुलिस मौके पर पहुंची थी और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया था. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी. जांच के दौरान पुलिस ने अपार्टमेंट सहित आस-पास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को चेक किया था. 

देखें वीडियो...

सीसीटीवी में नजर आया था आरोपी संजय

पुलिस ने इसमें देखा था कि संजय मिश्रा घटना स्थल के आस-पास नजर आ रहा है. पुलिस ने उसे हिरासत में लिया पूछताछ शुरू कर दी थी. शुरूआत में संजय पुलिस को गुमराह करने की कोशिश करता रहा, लेकिन पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने गार्ज विद्यानंद की हत्या करने की बात कबूल कर ली. 

Advertisement

गुस्से में कर दी गार्ड की हत्या

आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह अपार्टमेंट की पार्किंग में अपना ऑटो पार्क किया करता था. इसके लिए विद्यानंद हर बार मना करता था. शनिवार को भी उसने ऐसा ही किया. हमारे बीच विवाद हो गया था. गुस्से में आकर मैंने विद्यानंद की धारदार हथियार से हत्या कर दी. 

एसपी ने कही यह बात

मामले पर सिटी एसपी शुभांशु जैन का कहना है कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके पास से हत्या में उपयोग हथियार भी बरामद किया गया है. आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement