Advertisement

रांची में पुलिस लाइन के पास ही चल रहा था जुए का खेल, पुलिसकर्मी भी थे शामिल

झारखंडी की राजधानी रांची के गोंदा थाना इलाके की पुलिस लाइन में जुए का खेल चल रहा था. इस जुए के खेल में आम लोगों के साथ पुलिसकर्मी भी शामिल थे. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने गंभीर आरोप लगाए हैं कि जुआ के खेल में सीएम हेमंत सोरेन के आवास पर तैनात पुलिसकर्मी भी शामिल हैं.

रांची के नजदीक गोंदा थाना रांची के नजदीक गोंदा थाना
सत्यजीत कुमार
  • रांची,
  • 26 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:23 PM IST

झारखंडी की राजधानी रांची के गोंदा थाना इलाके की पुलिस लाइन में जुए का खेल चल रहा था. इस जुए के खेल में आम लोगों के साथ पुलिसकर्मी भी शामिल थे. SSP चंदन सिन्हा को इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने टीम भेज कर छापेमारी कराई. इस छापेमारी के दौरान छह लोगों को गिरफ्तार किया गया. उनके पास से पांच लाख रुपए भी बरामद किए गए हैं. सूचना है कि गिरफ्तार 6 लोगों में पुलिसकर्मी भी हैं.

Advertisement

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने गंभीर आरोप लगाए हैं कि जुआ के खेल में सीएम हेमंत सोरेन के आवास पर तैनात पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. उनका इल्जाम है कि पुलिस अब सकते में है और मामले को रफा-दफा किया जा रहा है. मरांडी ने ट्वीट में कहा कि जब राज्य का मुखिया ही राज्य के साथ जुआ खेल रहा है, तो अपराध को ऑक्सीजन मिलना स्वावभिक है. ऐसे उनके चेले-चपाटे पीछे क्यों हटेंगे. पुलिसकर्मी खुद भी खेल रहे थे और खिलवा भी रहे थे. जांच का विषय है कि इसका कट ऊपर कहां तक जाता है.

पुलिस की भूमिका पर उठ रहे सवाल 

छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किए गए 6 लोगों में पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. इससे जुड़े सवाल पर पुलिस के अधिकारियों में भी चुप्पी है. सभी गिरफ्तार लोगों को गोंदा थाने में रखा गया है. इस संबंध में गोंदा थाना प्रभारी रवि ठाकुर ने बताया कि गिरफ्तारी हुई है. जांच जारी है. हालांकि उन्होंने भी पुलिसकर्मियों के शामिल होने के सवाल पर कुछ नहीं कहा.

Advertisement

क्या है पूरा मामला?

दरअसल पुलिस लाइन इलाके में जुए का खेल चल रहा था. यह कई दिनों से चल रहा था. इसकी जानकारी रांची एसएसपी को हुई. सूत्रों की मानें तो जुए के इस खेल में पुलिसकर्मी भी शामिल थे. वे न केवल जुआ खेल रहे थे, बल्कि दूसरे लोगों को शामिल कर जुआ का खेल संचालित भी कर रहे थे. पूरे वाकये की जानकारी जब एसएसपी को हुई तो उन्होंने टीम गठित कर छापेमारी कराई. जिसमें छह लोगों की गिरफ्तार हुई और उनके पास से पांच लाख रुपए बरामद किए गए. जिसके बाद से जांच चल रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement