Advertisement

पेड़ से टकराकर स्कॉर्पियो के उड़े परखच्चे, पांच लोगों की मौके पर ही मौत

झारखंड के गिरिडीह में आज सुबह तीन बजे भीषण हादसा हो गया. यहां तेज रफ्तार में जा रही स्कॉर्पियो पेड़ से टकरा गई, जिससे कार के परखच्चे उड़ गए. कार में सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए.

पेड़ से टकराकर स्कॉर्पियो के उड़े परखच्चे. पेड़ से टकराकर स्कॉर्पियो के उड़े परखच्चे.
सत्यजीत कुमार
  • गिरिडीह,
  • 18 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 8:33 AM IST

झारखंड के गिरिडीह में बड़ा हादसा हो गया है. यहां एक्सीडेंट में पांच लोगों की मौत हो गई. हादसा इतना भीषण था कि वाहन के परखच्चे उड़ गए. यह सभी लोग बारात से लौट रहे थे. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लिए. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिए.

जानकारी के अनुसार, यह घटना देर रात तीन बजे बिरनी थाना क्षेत्र के बाघमारा लुकैया में हुई. स्कॉर्पियो में सवार होकर सभी लोग बिरनी के थोरिया से स्कॉर्पियो से गिरिडीह के टिकोडीह गए हुए थे. रात में सभी लोग वापस घर लौट रहे थे. इसी बीच स्कॉर्पियो पेड़ से टकरा गई. घटना के बाद कार के परखच्चे उड़ गए.

Advertisement

आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस की दी खबर

आसपास के लोगों ने देखा तो तुरंत मौके पर पहुंचे और कार से लोगों को बाहर निकाला. हादसे की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घटना की खबर हादसे के शिकार हुए लोगों के परिजनों को दे दी. सूचना मिलने के बाद परिजन मौके पर पहुंचे. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

हादसे की जांच में जुटी पुलिस

घटना को लेकर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कार में सवार पांच लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतकों में 4 बिरनी थाना क्षेत्र के गजोडीह के रहने वाले हैं, वहीं एक चरघरा पहरिया डीह का रहने वाला है. शव कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया. पुलिस घटना की जांच में जुटी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement