Advertisement

शादी समारोह में गर्म पूड़ी नहीं मिली तो कर दिया बवाल, हंगामा कर पथराव भी किया, 4 लोग घायल

Jharkhand News: झारखंड के गिरिडीह जिले में एक शादी समारोह में पहुंचा एक युवक रात दो बजे गर्म पूड़ियों की मांग कर रहा था. जब उसे गर्म पूड़ियां नहीं मिलीं तो युवक हंगामा करने लगा. उसने अपने दोस्तों को बुलाकर पथराव किया और मारपीट भी की. पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है.

गर्म पूड़ी नहीं मिली तो कर दिया बवाल. (Representational image) गर्म पूड़ी नहीं मिली तो कर दिया बवाल. (Representational image)
aajtak.in
  • गिरिडीह,
  • 03 मई 2023,
  • अपडेटेड 2:58 PM IST

झारखंड के गिरिडीह में एक शादी समारोह के दौरान गर्म पूड़ी नहीं मिलने पर बवाल हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि दो पक्षों के बीच कहासुनी होने लगी. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और एक युवक को हिरासत में ले लिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के अनुसार, गिरिडीह के मुफस्सिल थाना इलाके के पतरोडीह सेंट्रलपीठ में बीती रात कुछ युवकों ने शादी समारोह में हंगामा कर दिया. इस दौरान पथराव के साथ ही धारदार हथियार का भी इस्तेमाल किया. इसमें चार युवकों को चोट आई है. घटना की सूचना मिलने के बाद भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और जायजा लिया.

Advertisement

घटनास्थल पर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, मुफस्सिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान, नगर थाना प्रभारी आरएन चौधरी, इंस्पेक्टर विनय कुमार राम भी पुलिस बल के साथ पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया. इस दौरान पुलिस ने एक युवक को हिरासत में ले लिया.

रात 2 बजे गर्म पूड़ियों की मांग कर रहा था युवक

पुलिस का कहना है कि शादी समारोह में खाना नहीं देने के मामले में जानबूझकर कर हंगामा किया गया. हिरासत में लिए गए युवक ने शादी में विवाद खड़ा किया है. पुलिस का कहना है कि पतरोडीह में शंकर नाम के व्यक्ति के घर बारात आई थी. 

इसी दौरान रात करीब 2 बजे एक युवक खाना खाने के लिए पहुंच गया और गर्म पूड़ी की मांग करने लगा. इसी के बाद यह पूरा विवाद हो गया. युवक ने बाहर से अपने कुछ साथियों को बुलाकर हंगामा किया. गाली-गलौज और पथराव भी किया. पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर रही है.

Advertisement

(रिपोर्टः सूरज सिन्हा)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement